ग्रामीण क्षेत्रो में हुए नुकसान के लिए मिलेगी मनरेगा के तहत एक लाख की राशि, मंत्री आनिरुद्ध सिंह ने जारी किए निर्देश

मंत्री अनिरुद्ध सिंह
मंत्री अनिरुद्ध सिंह
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से चार हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में में काफी नुकसान हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों डंगो और खेतो को भी काफी नुकसान पहुंचा है वही पंचायतीराज ओर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री  अनिरुद्ध सिंह ने रास्तों डंगो के मरम्मत के लिए तत्काल प्रभाव से एक लाख देने के विभाग को निर्देश जारी कर दिए  है ओर तुरंत प्रभाव से मनरेगा योजना के तहत एक लाख देने को कहा है।
पंचायती राज अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हुआ है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रास्ते दंगे और खेतों को नुकसान पहुंचा है इसको देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा योजना के तहत प्रभावित लोगों को एक लाख की राशि तत्काल प्रभाव से देने का फैसला लिया गया है ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बारिश से हुए नुकसान से कुछ राहत मिल सके।
पहले निजी भूमि में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मनरेगा के तहत राशि नही दी जाती थी लेकिन अब आपदा को देखते हुए निजी भूमि मालिको को भी राहत दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह राशि केवल मात्र एक पत्र लिखने पर ही दे दी जाएगी। ताकि लोगो को समय पर राहत मिल सके।
Ads