आनी: आदर्श युवा मंडल गाड़ मनाएगा ग्रीन दीपावली 

0
4
आदर्श युवा मंडल गाड़  की मासिक बैठक में उपस्थित लोग
आदर्श युवा मंडल गाड़  की मासिक बैठक में उपस्थित लोग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी। आदर्श युवा मंडल गाड़  की मासिक बैठक  आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता आदर्श युवा मंडल गाड़  के अध्यक्ष संजय छोटू ने की। बैठक में सदस्यता अभियान, 14 नवंबर  को बाल दिवस मनाने संबंधी चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार आदर्श युवा मंडल गाड़  द्वारा ग्रीन दीपावली का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार कोई भी सदस्य व गांव का कोई भी व्यक्ति पटाखे नहीं जलाएगा ।
अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि पटाखों के फटने से ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण और डस्ट के सूक्ष्म कण पर्यावरण में फैल जाते हैं। पटाखों से निकलने वाली सल्फर डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड गैसों व लेड समेत अन्य रसायनिक तत्वों के सूक्ष्म कणों की वजह से अस्थमा व दिल के मरीजों को काफी परेशानी होती है। बैठक में अध्यक्ष संजय छोटू ,सुरेखा, जाता,विकास,ललित,शालू,अक्की,विशु, विपिन,अंशु,निशु,मिंटू,रितु, अजु, सूरज,चिराग,वनु, चेतन, अप्पी,गुनगुन,आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।