संजौली कॉलेज में एमए अंग्रेज़ी, हिंदी, पीजीडीसीए में प्रवेश 25 नवंबर तक

संजौैली कालेज (फाइल फोटो)
संजौैली कालेज (फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। राजधानी शिमला स्थित उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में वर्तमान सत्र से प्रारंभ हो रही एमए अंग्रेज़ी, एमए हिंदी और पीजीडीसीए की कक्षाओं में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आगामी 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चन्द्र भान मेहता ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस वर्तमान चुनौतिपूर्ण समय को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि प्रवेश प्रक्रिया के इस अवसर के लाभ से कोई सुयोग्य विद्यार्थी वंचित न रह सके। गौरतलब है कि उक्त तीनों कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि पहले 13 नवंबर, 2020 थी। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gcsanjauli.com के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा घर बैठे आवेदन कर सकते हैं
Ads