दीवान राजा
आनी। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आनी क्षेत्र में लगभग सभी स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रविवार को दलाश ज़ोन के तहत गंच्छवा में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोज किया गया जिसमें बच्चों के लिए भाषण ,नारा लेखन,कविता और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई । ये सभी प्रतियोगिताएँ भारत को नशा मुक्त बनाने पर केन्द्रित रही । गंच्छवा में योग प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक अनिता आनन्द की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में विनोद आचार्य ,ज्ञान विज्ञान समिति के दलीप शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे ।
विनोद आचार्य ने सभी लोगों व बच्चों से समाज हित मे बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देने की बात कही । उन्होंने नशे जैसे सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ने फैंकने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों को कारगर हथियार बताया । उन्होंने उपस्तिथ सभी लोगों से नशे के खिलाफ एकजुट होकर नए समाज निर्माण की अपील की ।
इस अवसर पर नशा निवारण समिति दलाश के प्रभारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश के शिक्षक सूरज सिंह ,सुरेन्द्र,अनिल आर्य,स्काउट अमन भारती,देवराज,मानदास,कुलदीप नेगी,राहुल,सुकर्मा,कृतिका,पा यल,बबिता,शिवानी,दितिका,निशा,पू जा,पुष्पा,सोनिया,राधा,रीमा,मो नू,बेबू,हीरा देवी,सैंकू,विशना समेत ज्ञान विज्ञान समिति के पदाधिकारियों व प्रतिभागियों ने भाग लिया