आदर्श हिमाचल ब्यूरो:-
शिमला । एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंज बाजार में वार्षिक परितोषित वितरण समारोह में शिमला शहरी माननीय विधायक Harish Janartha जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया वहां पहुंचने पर माननीय विधायक जी का स्वागत NCC के बच्चों द्वारा सलामी व परेड के साथ किया गया और विधायक जी के करकमलों द्वारा रिबन कटवा कर और दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विधायक हरीश जनारथा जी ने स्टेज पर स्कूली बच्चों के आग्रह पर पहाड़ी नाटी पर डांस भी किया और इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शनियां भी लगाई गई जो स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार की गई थी जिसे देख विधायक जी ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।