आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी सिराज। शुक्रवार को सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय छतरी ने अपना प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर प्राकृतिक खेती की पहल करने वाले किसान एवं पद्मश्री से सम्मानित किए हुए नेकराम शर्मा ने शिरकत की इस समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य लाभ सिंह ललित वर्मा जय सिंह नेगी और उर्मिला सहित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य लाभ सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य लाभ सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस संदर्भ में मुख्य अतिथि नेकराम शर्मा द्वारा सभी छात्र और छात्राओं को प्राकृतिक खेती करने के भी टिप्स दिए गए और कहा गया की अच्छी शिक्षा लेकर भी सरकारी नौकरी करना ही सब कुछ नहीं है सरकारी नौकरी के बिना भी हमारे पास बहुत सारे संसाधन है जिससे हम अपना नाम भी रोशन करें और अपना जीवन भी अच्छे से जी सके और मुख्य अतिथि द्वारा सभी मेधावी छात्र छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी।