आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में एंटी-रैगिंग समिति की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक की अध्यक्षता हमीरपुर के एडीसी एवं संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग ने की। इस बैठक में तहसीलदार सुभाष कुमार, नीलकांत भारद्वाज, पंकज भारतीय, संस्थान अधिकारी, विद्यार्थी प्रतिनिधि और अभिभावक उपस्थित रहे।
इस दौरान बैठक में समिति सदस्यों को संस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में रैगिंग जैसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क रहने और तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए। एडीसी अभिषेक गर्ग ने कहा कि स्थापना के बाद अब तक संस्थान में कोई रैगिंग मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने रैगिंग के मानसिक और शारीरिक प्रभावों के साथ साथ एंटी-रैगिंग कानून के कड़े प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। इस संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने एंटी-रैगिंग दिवस और सप्ताह के दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों का उल्लेख किया। इस बैठक में समिति सदस्यों ने रैगिंग रोकने के लिए सुझाव भी साझा किए।











