दो दिनों में कई उदघाटन-शिलान्यास करेंगे अनुराग सिंह ठाकुर

anurag thakur
anurag thakur

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 22 और 23 अक्तूबर को हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
अनुराग सिंह ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 22 अक्तूबर को वह सुबह भाजपा के विभिन्न जिला कार्यालयों के राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे। दोपहर साढे बारह बजे वह नादौन अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे। इस समारोह में हिमाचल के स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी उपस्थित रहेंगे। अस्पताल परिसर से ही अनुराग सिंह ठाकुर ऑनलाइन माध्यम से भदरूं के सामुदायिक भवन और बहराड़ के महिला मंडल का भी उदघाटन करेंगे।
दोपहर बाद वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पंधेड़ और भोरंज विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत नंधन में पंचायतघरों की आधारशिला रखेंगे। अनुराग सिंह ठाकुर नंधन से ही ऑनलाइन माध्यम से अवाहदेवी के पर्यटक सूचना केंद्र, लाईबे्ररी हॉल, ग्राम पंचायत पंजोत के गांव छौं के सामुदायिक भवन और गांव पंजोत के युवक मंडल भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इस दिन उनका रात्रि ठहराव समीरपुर में होगा।
23 अक्तूबर को सुबह दस बजे केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री थाना धमदियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के कार्य, खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायतघर का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर के निकट सलासी में जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उदघाटन करने के बाद बहुउद्देश्यीय शॉपिंग कंप्लैक्स, जिला परिषद आवास परिसर, पंचायतघर बस्सी झनियारा और पंचायतघर मझोग सुल्तानी के ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर के साथ प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहेंगे। शाम करीब साढे चार बजे हमीरपुर में कृषक परामर्श केंद्र की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री चंडीगढ़ रवाना हो जाएंगे।