हमीरपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनने पर अनुराग ठाकुर ने जताया भारतीय जनता पार्टी  का आभार 

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मेरे अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 वीं बार मुझ पर विश्वास जताने, मुझे पुनः विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का मेरे लोकसभा से प्रत्याशी बनाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।
मैं आभारी हूँ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्र व प्रदेश के नेतृत्व का जिन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सेवा मैं अनवरत कर सकूँ इसका पुनः अवसर दिया है।
हम विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों मोदी राष्ट्रवादी नीतियों को लेकर हम जन-जन के बीच जाएँगे, हिमाचल की सभी 4 सीट जिताकर कर 400 पार के संकल्प में देवभूमि का योगदान सुनिश्चित करेंगे।
अनुराग ठाकुर 
भाजपा प्रत्याशी, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर
Ads