नवोदय विद्यालय डूंगरी की छात्रा अन्वी पवारी का हिमाचल प्रदेश विधानसभा ‘बाल सत्र’ के लिए हुआ चयन

अन्वी पवारी
अन्वी पवारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला। 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर की अध्यक्षता में राज्य ऐतिहासिक बाल सत्र का साक्षी बनने जा रहा है। इस विशेष सत्र के लिए देश भर से 68 बच्चों का चयन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया कुल तीन माह चली थी। अब यह बाल प्रतिनिधि बाल मुद्दों पर अपनी आवाज़ शिमला स्थित विधानसभा भवन में मुखर करते नजऱ आएंगे।

 

हमीरपुर के लिए यह गर्व की बात होगी, क्योंकि नवोदय विद्यालय डूंगरी की छात्रा अन्वी पवारी  का चयन भी इस सत्र के लिए किया गया है। अन्वी पवारी ने अपनी एन्ट्री डिजिटल बाल मेला को भेजी थी जिस आधार पर उनका चयन बाल सत्र के लिए हुआ है।

 

यह भी पढ़े:- सृष्टि सूद ने उतीर्ण की राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा, माता- पिता का नाम किया रोशन 

वह ‘विश्व बाल श्रम निषेध’ दिवस के अवसर पर वह अपने इस मुद्दे को सत्र में सरकार और समाज के सामने रखेंगी। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह के शामिल होने की उम्मीद है। सभी विधानसभा सदस्य भी सत्र में शिरकत करेंगे।

 

 

इस सत्र की ख़ास बात यह होगी कि इसमें बच्चे ही मुख्यमंत्री, नेता-प्रतिपक्ष, स्पीकर, मंत्री समेत सभी पदों की भूमिका निभाते हुए एक दिन के लिए राज्य की विधानसभा का संचालन करेंगे। अन्वी पवारी अपने चयन पर बेहद उत्साहित है। उसके परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है।