नवबर्ष पर हिमाचल से संबंधित शोध प्रोजेक्ट्स पर काम करने का लिया एपीजी शिमला विश्वविद्यालय ने संकल्प

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हरसाल कुछ नई उम्मीदें लेकर आता है और बहुत से लोग हर बार नवबर्ष पर नए संकल्प करते हैं लेकिन इनमें से अधिकांश संकल्प टूट जाते हैं। शुक्रवार को स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय कीओरसे नवबर्षका स्वागतन संकल्पों केसाथ किया गया।एपी जी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो. डॉ. रमेशकुमारचौधरी ने सभी छात्रों, शिक्षकों, स्थानीय लोगोंऔर समस्त मानव समुदाय को नवबर्ष कीसुभकामना एँव बधाई दीहै। इसअवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के सलाहकार इंजीनियर सुमनविक्रांत ने भी नवबर्ष की सुभकामना एँव बधाई दी और सभी के सुनहरे भविष्यकी ईश्वरसे कामना की।विश्वविद्यालयके सभीविभागोंकी ओरसे वर्चुअल नवबर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें छात्रों और शिक्षकों ने नवबर्ष पर एकदूसरे को सुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रमेशकुमार चौधरी ने कहा कि नवबर्ष सभी के लिए नई आशाएं और सफलता के मार्ग लेकर आता है। कुलपति चौधरी ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय इस नए बर्ष के आगाज़ केसाथ शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में नए अनुसंधान प्रोजेक्ट्स पर कामकर नेकादृढसंकल्प लियाहैजिसकेलिए विश्वविद्यालयपरिसरमेंअलग-साअनुसंधानकेंद्रस्थापितकरहिमाचलप्रदेशसेजुड़ेविभिन्नविषयोंकेशोधोंऔरअनुसंधानप्रोजेक्ट्सपरयुद्धस्तरपरकामकरेंगेताकिनवयुवासोचवचिंतनऔरशोधप्रवीणताकोबड़ेस्तरपरनए-नएअनुसंधानकार्यकरनेकामौकामिले।कुलपतिचौधरीनेयहभीकहाकिअनुसंधानकेंद्रकाउद्देश्यदेशऔरखासकरहिमाचलकेयुवाओंकोविज्ञानऔरप्रौद्योगिकीकेक्षेत्रमेंशोधकरनेकेलिएमद्ददकरनाऔरउन्हेंएकमंचप्रदानकरनाहै।उन्होंनेकहाकिकोविड-19 नेदुनियाकोयहसंदेशभीदियाहैकिअबबड़ीसेबड़ीचुनौतीपरशोध, अनुसंधानसेहीकाबूपायाजासकताहै।

चौधरी ने कहा कि शोधकार्य समाजहित, मानवहित, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र विकासहित में होने चाहिए जबकि आजके दौरमें विश्वविद्यालयों मेंनौकरी पानेके लिएशोध होतेहैं और नौकरी केबाद शोध आगे नहींबढ़ते।कुलपतिचौधरीनेइसबातपरभीबलदियाकिउच्चशिक्षासंस्थानोंकोगुणवत्तापूर्णशिक्षाकेसाथशोधपरकशिक्षापरध्यानदेनाचाहिएताकिविद्यार्थियोंमेंजॉब-क्रिएटर्सऔरअनुसंधानकरनेकीक्षमताजागृतहों।नवबर्षकेअवसरपरएपीजीशिमलाविश्वविद्यालयकेडीनएकेडेमिक्सडॉ. कुलदीपकुमार, डीनइंजिनीरिंगडॉ. आनंदमोहन, डीनजर्नलिज्मडॉ. रमेशचौहान, डीनस्टूडेंटवेलफेयरडॉ. सुनील ठाकुर, विजिटिंग प्रोफेसरडॉ. अश्वनीशर्मा, विभागध्यक्षएडवांस्डकंप्यूटिंगडॉ. अरुणचौधरी, विभागध्यक्ष मैनेजमेंटडॉ. अनिलपाल, डीनमैनेजमेंटडॉ. नीलसिंह ने सभी शिक्षकों और छात्राओं को नवबर्ष की सुभकामनाएँदी हैं।इस कार्यक्रम की संचालिका डॉ. प्राचीवैद रही।