एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने किया जिला कुल्लू के शाट सब्जी मंडी का निरिक्षण

पांच करोड़ की लागत से बनेगा शाट सब्जी मंडी में भव्य काॅम्पलेक्स

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर ने कुल्लू  जिला के शाट (मणिकर्ण) सब्जी मंडी का निरीक्षण  किया और यहाँ  आढतियों और बागवानों की समस्याओं को सुना।  उन्होंने इस मौक़े पर  बताया कि शाट सब्जी मण्डी में 5 करोड़ की लागत से एक भव्य कॉम्प्लेक्स बनेगा, जिसमें आढतियों के लिए दुकानें, रेस्ट रूम, शौचालय व स्नानागार आदि बनेंगे।
यह भी पढ़ेंः- बद्दी के फार्मा उद्योग में भीषण आग से लाखों का नुकसान, कामगार सुरक्षित
इस कॉम्लेक्स के लिए 5 करोड़ का टेण्डर लग चुका है। उन्होंने बताया कि,जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अमर ठाकुर  ने मंडीयों में काम करने वाले सभी आढतियों और बागवानों से अपील की है कि मंडियों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ काम करें,मुंह पर मास्क लगाएं, हाथों को बार बार सेनेटाइज  करे और काम करती बार पूरी सावधानी बरतें।
    उन्होंने बताया कि मंडी में व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है, हर जगह स्वच्छता और सेनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शौचालय, बिजली, पानी आदि सभी समस्याओं को भी दुरुस्त किया गया है। इस मौक़े पर उनके  साथ शाट सब्जी मंडी में एपीएमसी एडवाइजर  रमेश शर्मा , एपीएमसी जिला कुल्लू एवं लौलल स्पिति के डायरेक्टर ठाकुर चन्द , सब्जी मंडी के अध्यक्ष आशू नेगी  व मार्केटिंग कमेटी के सेक्रेटरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Ads