प्रो कबड्डी लीग में भाग लेने को मांगे आवेदन

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी। कबड्डी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उभारने वाले युवाओं के लिए प्रो. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है।एसोसिएशन ने प्रो कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता को युवाओं से काउन्सलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।खेल कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता वर्ष 2019-2020 में आयोजित की जानी थी, मगर कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित किया गया, मगर अब यह प्रतियोगिता 2020-21  के लिए अक्टूबर अथवा नवम्बर में आयोजित की जा रही है, जिसमें भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों से काउन्सलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिसमें कबड्डी खेल में शौक रखने बाले  युवक व युवती भाग ले सकतें हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए केवल वे युवा ही पात्र हैं, जिन्होंने कबड्डी में स्टेट अथवा नेशनल खेला हो।प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आवेदनकर्ता खिलाड़ी की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें युवक का शारिरिक बजन 55 से 60 के मध्य और युवती का 50 से 55 के मध्य होना चाहिए और उनकी योग्यता दसवीं व इससे ऊपर हो।प्रकाश ठाकुर ने बताया शिमला के इंडोर खेल स्टेडियम में आयोजित होने बाले प्रो कबड्डी लीग के लिए जिला कुल्लू के खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर माह में काउन्सलिंग के द्वारा किया जाएगा।प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इच्छुक युवक व युवती निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर ही अपना आवेदन जल्द से जल्द करें।
Ads