आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। 12 सितंबर को दूसरी बार नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर ;नाटाद्ध की प्रवेश परीक्षा में अब विद्यार्थी घर बैठे ही प्रवेश परीक्षा दे सकते है। अगर किसी परीक्षा केंद्र में कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा हैं तो उसमें परीक्षा देने वाले विद्यार्थी घर बैठकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 4 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। 7 सितंबर को मॉक टेस्ट होगा। देशभर में 450 से अधिक आर्किटेक्चर शिक्षण संस्थान हैं। शिक्षण संस्थानों में सभी दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होंगे। आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा के अलावा जेईई के आधार पर भी इन संस्थानों में विद्यार्थियों के दाखिले होंगे। आर्किटेक्चर काउंसिल साल में दो बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है।
इस बार कोविड.19 के संक्रमण के चलते मई माह में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा का संचालन नहीं हो पाया। मई माह में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को ली गई। दाखिला दोनों परीक्षाओं में से किसी एक परीक्षा में हासिल अधिकतम अंकों के आधार पर ही मिलेगा।
प्रवेश परीक्षा के लिए फिजिक्सए केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर नगरोटा बगवां के एचओडी डॉण् सतीश कटवाल ने कहा कि आर्किटेक्चर के लिए दूसरी प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को होगी। विद्यार्थी घर बैठे भी परीक्षा दे सकेंगे।