आदर्श हिमाचल सोलन (अर्की) :
पुलिस स्टेशन दाड़लाघाट में एक युवक से चिट्टा(हेरोइन) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस स्टेशन प्रभारी एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रकाश के साथ अन्य पुलिस कर्मी वीरेंद्र, रमेश शर्मा, चेतन व अरुण के साथ रूटीन गश्त पर निकले ज्योही यह टीम ट्रक यार्ड सूली पहुंची। तो इन्हें एक युवक आता दिखाई दिया, जिसने पीठ पर पिट्ठू लटकाया हुआ था। जैसे युवक ने पुलिस की जीप देखी वह वापस ट्रक यार्ड की तरफ भागने लगा।
टीम ने जब युवक को पकड़ कर उससे भागने का कारण पूछा तो वह कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस टीम ने गवाहों के सामने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंकज कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र ख्याली राम निवासी सायर टीबा बिलासपुर बताया।
उसके पिट्ठू के तलाशी के दौरान पिट्ठू के अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भूरे रंग का पाउडर पाया जिसे पंकज कुमार ने चिट्टा बताया। पाए गए पाउडर चिट्टे का कुल वजन 15, 23 पाया गया।
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 15, 23 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।