18 नवम्बर से 24 नवम्बर के बीच सेना भर्ती का प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी. रामपुर बुशहर में होगा आयोजन – कर्नल पुष्विंदर कौर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक १८ नवम्बर से २४ नवम्बर २०२३ के बीच किया जाएगा। ये भर्ती अग्निवीर जी डी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए होगी जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा सम्मिलित होंगे। ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में हेल्पलाइन नंबर 0177-2652804 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े:-हिम समाचार ऐप एक क्लिक पर उपलब्ध करवा रहा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी

सभी उम्मीदवारों से यह अनुरोध है की वह रैती मैदान में दी गई तारीख पर सुबह 04 बजे पहुंचे और साथ मे एडमिट कार्ड की कलर कॉपी बिना फोल्ड किये हुए ले आयें। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवी एवं बारहवीं पास की अंकतालिका (10th, 12th Class marksheet), मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र (Bonafide / Himachali Certificate)डोगरा, माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Certificate) जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएँ। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार) 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं। एडमिट कार्ड प्रवेश द्वार पर बारकोड रीडर से स्कैन किया जाएगा।

Ads

सभी उम्मीदवार दवा परीक्षण (Drugs Test) के लिए बाध्य रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करना मना है। कोई युवा इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है साथ में यह भी बताया की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित हैं।