विकास की राह पर क्षितिज की ओर हिमाचल समूह गान के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

0
6
वेवसाइट लोगो
वेवसाइट लोगो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

सोलन: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से शिव शक्ति कला मंच ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत धर्मपुर और गुलहाड़ी में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

 

कलाकारों ने समूह गीत ”विकास की राह पर क्षितिज की ओर हिमाचल“ और लघु नाटिका ”गुरु चेला“ के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी।

 

कलाकारों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सहारा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। योजना के तहत पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, अधरंग, किडनी फेलियर व टी.बी. जैसी बीमारियों को शामिल किया गया है। विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को प्रति माह 03 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो कि सीधी उनके बैंक खाते में जमा की जाती है।

 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, गुडिया हेल्पलाईन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प, अंतर्जातीय विवाह योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया।

 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान वीना गुप्ता, ग्राम पंचायत गुलहाड़ी, वार्ड सदस्य धर्मपुर दर्शाना, राजकुमार, बीडीसी सदस्य गुलहाड़ी मधु ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।