आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने राज्य अध्यक्ष शालू अख्तर की सहमति से आशा कंवर को लाडली फाउंडेशन ग्रामीण- शिमला लाडली फाउंडेशन की ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। ग्रामीण शिमला की प्रमुख समाज सेविका आशा कंवर कई वर्षों से प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब,सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच एव लाड़ली फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही हैं।
यह भी पढ़े:-जयराम ठाकुर की खुद की गारंटी नहीं और चले उपदेश देने खुद का पता नहीं और खुदा का पता बताते है -एन. के. पंड़ित
महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा संरक्षण, कुष्ठरोग की जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है । ग्रामीण- शिमला लाडली फाउंडेशन की ब्लॉक अध्यक्ष आशा कंवर का कहना है कि भविष्य में उनका यही उद्देश्य है कि कहीं भी कोई सामाजिक विसंगती न हो। कोई भी गरीब भूखा ना सोए और कमजोर वर्ग को न्याय मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेगी।