आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी! जिला मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन. के. पंड़ित ने पूर्व मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर पर बोला बड़ा राजनीतिक हमला ! पंड़ित ने कहा कि पूर्व मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर कि खुद की गारंटी नहीं और चले उपदेश देने खुद का पता नहीं और खुदा का पता बताते है ! एन के पंड़ित ने कहा कि अब तो बड़बोली अभिनेत्री कंगना रनौत भी बीजेपी की डूबती नैया को नहीं बचा सकती ! मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है जिसके कप्तान जय राम ठाकुर, जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग ठाकुर, और राजीव बिंदल है !