सहायक सूचना अधिकारी निर्दोष धीमान हुए सेवानिवृत

 हमीरपुर के अलावा पांगी, मंडी, ऊना और बिलासपुर में भी दी सराहनीय सेवाएं

 हमीरपुर के अलावा पांगी, मंडी, ऊना और बिलासपुर में भी दी सराहनीय सेवाएं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

हमीरपुर।  जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सहायक सूचना अधिकारी (टेक्निकल) के रूप में कार्यरत निर्दोष धीमान मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
निर्दोष धीमान ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में ढाई दशक पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर से ही अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सबसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में से एक पांगी में भी सराहनीय सेवाएं दीं। जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय मंडी, ऊना और बिलासपुर में भी उनके कार्यकाल को याद किया जाता है।

यह भी पढ़े:- हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2023 में खनन माफिया के विरूद्व की कार्यवाही

हमीरपुर में सहायक सूचना अधिकारी (टेक्निकल) के रूप में निर्दोष धीमान के सेवाकाल की चर्चा करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आम लोगों से संपर्क, ध्वनि प्रसार सेवाओं, मीडिया प्रबंधन तथा विभाग के अन्य कार्यों को बड़ी कुशलता एवं दक्षता के साथ अंजाम दिया।
इस अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी शहजाद बेग, अन्य कर्मचारियों मिंडूल सिंह, देवेंद्र पठानिया, बबीता चौधरी, संजीव शर्मा, राजेश बडोगा, बलजीत सिंह, अश्वनी सोहारू, सौरभ शुक्ला, जीवन लता, इंद्रजीत सिंह, देशराज, राम चंद, श्रीकांत और शिवानी ने भी निर्दोष धीमान को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में निर्दोष धीमान की माता विमला देवी, धर्मपत्नी बीना देवी, भाई विनोद धीमान, जीजा केएस धीमान, समधी प्रेम लाल धीमान, पुत्री प्रियंका, दामाद पवन कुमार, पुत्री अंजलि, पुत्र आशीष कुमार और अन्य रिश्तेदार भी उपस्थित थे।