अटल टनल के उत्तरी छोर पर धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: आशुतोष गर्ग

कुल्लू: 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व प्रसिद्ध अटल टनल, रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक मुख्य अतिथि होंगे जबकि सूचना एवं प्रोद्योगिकी व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा तथा शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने देते हुए बताया कि प्रदेश, विशेषकर कुल्लू व लाहौल-स्पिति जिलों के लिये यह गौरव की बात है कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने अटल टनल, रोहतांग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये देश के 75 आइकॉनिक स्थलों में चयनित किया है। उन्होंने कहा कि 10 हजार फुट ऊंचाई पर योग क्रियाएं करने का मौका अपने आप में एक अलग एहसास और अनुभूति होगा।
आशुतोष गर्ग ने बताया कि सयुंक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 का थीम योगा फॉर ह्यूमिनिटी यानि मानवता के लिये योग निश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अटल टनल नार्थ पोर्टल पर 400 से 500 लोग एक साथ सुनियोजित ढंग से प्रशिक्षकों की देख-रेख में योग करेंगे। केन्द्रीय मंत्री द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ करने के साथ ही योग क्रियाएं प्रातः 6 बजे शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि योग दिवस के सफल आयोजन के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अलग-अलग विभागों को उनसे संबंधित जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं।
उपायुक्त ने कहा कि साउथ पोर्टल पर सीमा सड़क संगठन की भारी मशीनरी कार्य में तैनात होने के कारण लाहौल-स्पिति जिला के साथ समन्वय स्थापित करके योग दिवस को नॉर्थ पोर्टल पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अब दो जिलों के प्रतिभागियों को योग में शामिल होने का मौका उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि युवा मामले मंत्रालय ने नेहरू युवा संगठन को योग दिवस के आयोजन के लिये नोडल एजेन्सी बनाया है जबकि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को बतौर नोडल फोर्स जिम्मेवारी सौंपी है।
उपायुक्त ने कहा कि योग के लिये अटल टनल पर आईटीबीपी के 150 जवान, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से 100 वॉलन्टियर, आयुष विभाग से 50, सेना से 30, सीमा सड़क संगठन से 50, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से 30, एनडीआरएफ से 50, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संगठनों से 50 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। इस तरह से सवा चार सौ के करीब प्रतिभागी योग करेंगे। इनके अलावा, मौके पर सैलानी व स्थानीय लोगों सहित इनकी संख्या 500 से अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि समूचे पार्किंग स्थल पर दरी बिछाई जाएगी और अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा अधिक से अधिक योग मैट स्थल पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि योग एक निश्चित वेश-भूषा में अनुशासनात्मक ढंग से किया जाएगा। इसके लिये श्वेत रंग की टी-शर्ट जबकि नीले अथवा काले रंग का लोअर प्रयोग करना होगा। अधिक से अधिक प्रतिभागियों के लिये टी-शर्ट की व्यवस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सौजन्य से की जाएगी। उपलब्धतानुसार लोग अपनी डेªस व मैट लेकर आएं तो यह एक बड़ा सहयोग होगा। हल्के जलपान की व्यवस्था योग स्थल पर की जाएगी। पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। शौचालयों की व्यवस्था हालांकि नॉर्थ पोर्टल पर उपलब्ध है, लेकिन अतिरिक्त मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था के लिये कहा गया है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि योग क्रियाएं प्रशिक्षित योगाचार्यों के दिशा-निर्देशों के तहत करवाई जाएंगी। समाज को स्वस्थ रहने के लिये योग के महत्व का यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने संदेश के प्रचार व प्रसार के लिये मीडिया से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के चिकित्सक भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलावासियों से भी योग दिवस पर अपने घरों में योग करने की अपील की है।

Ads