अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस को दी जनता के ऊपर थोपे जा रहे अनर्गल फैसलों पर बाज़ आने की सलाह 

कहा...1000 से ज्यादा संस्थान इस सरकार ने कर दिए बंद,  जनता मांगे हिसाब.... क्यों किया है विश्वासघात?

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश सरकार के कार्यों की जमकर भर्त्सना की और प्रदेश की जनता के ऊपर थोपे जा रहे अनर्गल फैसलों पर बाज़ आने की सलाह दी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को “नारी शक्ति वंदन” सम्मान देकर सँवारा है वहीं हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से किये गए वादे को नकारा है ।
उन्होंने कहा कि जनता से ठगी कर सरकार बनाना  प्रदेश के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण था । प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सत्ता की लोभी कांग्रेस ने हर बार  जनता को लुभावने प्रलोभन देकर गुमराह किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नही करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र  सरकार से मिलने वाली योजनाओं और आर्थिक मदद की भी मौजूदा कांग्रेस सरकार कभी सराहना तक नहीं करती बल्कि अपनी डफली अपना ही राग अलापती है और सीधी साधी जनता को गुमराह करने का अपराध करती रही है।
छः बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने 2012 में सत्ता हथियाने के लिए युवाओं को 1000 से से लेकर 1800 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने  का काम किया था और आज भी मौजूद कांग्रेस सरकार ने झूठी गारण्टीयां देकर सता को हथियाया है । उन्होंने कहा की विकास नहीं छलावा है, कांग्रेस पार्टी बहकावा है। भाजपा ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल में उद्भित काम किया और 1000 से ज्यादा सस्थान खोले जो इस सरकार ने बंद कर दिए। जनता मांगे हिसाव क्यों किया है विश्वासघात।
Ads