आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी चुनावी साक्षरता क्लबों यानि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ईएलसी) का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में हर महीने के तीसरे शनिवार को ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में 17 फरवरी को इन संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।