हरोली में आयुष्मान योजना के तहत 22 परिवारों को दिए गए आयुष्मान कार्ड

साथ ही किए गए 45 परिवारों को 72 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र

0
188

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

टाहलीवाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत टाहलीवाल में प्रोण् राम कुमार ने 45 परिवारों 72 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए और सिवल हॉस्पिटल हरोली में आयुष्मान योजना के तहत 22 परिवारों को आयुष्मान कार्ड भी दिए। इस मौके पर प्रोण् राम ने लोगों को करोना महामारी से बचने व जागरुक रहने को भी कहा और प्रोण् राम ने बताया की केंद्र व प्रदेश सरकार हर वह प्रयास कर रही है जिससे लोग करोना से बचे रहे।
यह भी पढ़ेंः- तीन चरणों में होगा हिमाचल में पंचायत चुनाव, नहीं होगी शैक्षणिक योग्यता जरूरी
राम कुमार ने आशा वर्कर के काम की भी सराहना की और कहा की आशा वर्कर का मानदेय में तो वृधि हुई ही है साथ ही प्रदेश सरकार आशा वर्कर को स्मार्ट फ़ोन भी दे रही है और प्रधान मंत्री आवास योजना में जो लोग रह गए हैं जल्द ही उनको भी स्वाकृति पत्र टाललीवाल में दिए जाएँगे।
इस मौक़े पर उपस्थित नेब तहसीलदार रवि जेई एमके शर्मा भाजपा ज़िला महामंत्री व टहलिवल के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंहए नगर पंचायत प्रधान सुनीता उप प्रधान राज कुमार भाजमो ज़िला अध्यक्ष कमल अशोक भूपिंदर सिंह प्रदीप अशोक गगन रविंदेर राणा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here