आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी ।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

  घुमारवी।आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP) की मीटिंग घुमारवीं में हुई जिसमें पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मनोहर शर्मा व अन्य सभी पादाधिकारी शामिल हुए । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने जानकारी दी कि पार्टी हिमाचल की सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी ।

Ads

साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जल्द से जल्द पंचायती राज विभाग की जाँच करवाए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज की जाँच की बात कही थी तो जाँच अब तक क्यों नहीं हुई । पार्टी वर्तमान सरकार से अनुरोध करती है कि जाँच करवाई जाए और जनता के सामने मिडिया के माध्यम से रखी जाए । साथ ही मनोहर शर्मा ने कहा कि पार्टी सत्ता में आते ही जातिवाद समाप्त कर आरक्षण आर्थिक आधार पर करेगी व 2003 से OPS बहाल करेगी साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा जैसे आंगनबाडी वर्कर, आशा वर्कर, दिशा वर्कर, पुलिस होमगार्ड,NTT टीचर, उपभोक्ता विभाग, सभी आउट सोरस को भी नियमत कर पेंशन भोगी बनाएगी ।

नाैकरियों की संख्या बढाई जाएगी चाहे वो सरकारी सतर पर हो या प्राइवेट सतर पर क्योंकि हिमाचल का युवा लगातार बेरोजगार होता जा रहा है और नशे की तरफ भाग रहा है जो कि गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है । पार्टी प्रदेश में स्वस्थ ,शिक्षा, बिजली ,पानी फ्री करेगी जो कि जनता के हित के लिए जरूरी है । प्रदेश में कार्यरत न्यूज रिपोर्टरस को भी सरकार भत्ता तय करेगी व पेंशन की फैसीलिटी प्रदान करेगी ।आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी है पार्टी हमेशा हिमाचल प्रदेश के हित में कार्यरत रहेगी । पार्टी का चुनावी घोषणापत्र सरकार कागज (ऐफेडैफ्ट) पर होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे ।