आदित्य शर्मा
जयपुर। बच्चों को जागरूक करने का एक मात्र लक्ष्य लिए हमारे साथी सुशांत इस बार राजकीय माध्यमिक विद्यालय, की गोम्पा पहुंचे. जहाँ की एक खासियत है, यहाँ मात्र बाल बोद्ध संत ही शिक्षा प्राप्त कर सकते है, हालाँकि इस विद्यालय की देखभाल का ज़िम्मा राज्य सरकार पर ही है। ना ही नहीं यह विद्यालय जिला मुख्यालय से कई दूर और चारों ओर चरों से बर्क के पहाड़ों से ढका। भले ही यह विद्यालय आपका मन मोह लें परन्तु यहाँ पहुंचा आसान नहीं है. यहाँ पहुँच हमारे साथी ने पढ़ रहे बच्चों को बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के प्रति जागरूक किया और उन से राजनीति पर विचार जाने. इसके साथ ही यहाँ मौजूद बाल धर्म-गुरुओं ने अगर वह राज्य के शिक्षा मंत्री बनेंगे तो क्या करेंगे? यह भी बताया
यह भी पढ़े:-रोशन लाल बने देव बाला कामेश्वर सायरी कमेटी प्रधान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8-17 वर्ष की आयु के बच्चे ही इस अभियान में भाग ले सकते है. इन बच्चों को बच्चों की सरकार कैसी हो ? विषय पर अपनी बात रखते हुए एक वीडियो बनानी । इ वीडियो को हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करना है. जिसके बाद हमारे द्वारा गठित की गई जजेस की टीम बच्चे का वीडियो के आधार पर चुनाव करेगी. इस अभियान के तहत होने वाले बाल सत्र का मौका हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है।