बददी: बालद नदी का पुल टूटा, आवाजाही पूर्ण रूप से बंद

बददी बालद नदी का पुल टूटा, आवाज ही पूर्ण रूप से बंद
बददी बालद नदी का पुल टूटा, आवाज ही पूर्ण रूप से बंद
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
बददी। बीबीएन में पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर है। जिससे कि बद्दी को हरियाणा व चंडीगढ़ से जोड़ने वाला पुल बालद नदी का पुल टूट गया है ।जिससे कि आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। गनीमत यह रही किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।नदी में बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर बद्दी की ओर से पुलिस प्रशासन में सुबह 5:00 बजे ही इस पुल पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी थी ।
नदी में बढ़ते हुए पानी को देखकर इस पुल पर पैदल चलने वालों को भी रोक दिया गया और कुछ समय बाद पुल का एक हिस्सा नीचे की ओर धंस गया। जिससे की पूर्ण रूप से आवाजाही ठप्प हो गयी। बालद नदी के पुल को बीबीएन क्षेत्र की रीड की हड्डी माना जाता है क्योंकि यह पुल बद्दी को ट्राई सिटी से जोड़ता है । इसके टूटने से बददी के उद्योगों पर भी असर पड़ेगा।
उधर डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि नदी में बढ़ते हुवे जलस्तर पर  देखते हुए पहले ही पुल के ऊपर से आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी । जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। पुल के क्षतिग्रस्त होने ट्रैफिक बरोटीवाला  होते हुए चंडीगढ़ और हरियाणा की ओर जा रहे हैं ।उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
Ads