कनलोग में खाली करवाया होंडा मोटर्स का ऑफिस, जान-माल का नुकसान नहीं
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने हर तरफ तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है है। राजधानी शिमला में रेड अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बीती रात से शिमला में भारी बारिश हो रही है बारिश से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है वहीँ शहर जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। शिमला के गांव शोल (बलदेयां) में भारी भूस्खलन में एक प्रवासी दंपती की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसएचओ ढली, प्रभारी पीपी मशोबरा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां गांव में लैंड स्लाइड प्वाइंट के पास पति-पत्नी के दो शव बरामद हुए हैं। दंपती ठेकेदार हरिओम शर्मा की कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहे थे।
यह भी पढ़े:- मिशन चंद्रयान-3: 23 अगस्त की शाम चांद की सतह पर उतरेगा चंद्रयान-3, जानिए ये कितना अलग है चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 से
वही, शिमला के माल रोड लिफ्ट के समीप मकान पर भी पेड़ आ गिरा। वही संजौली छोटा शिमला के समीप भी सड़क पर भारी भरकम पेड़ आ गया जिससे सड़क किनारे पार्क की हुई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है। वही जगह- जगह मलबा सड़क पर आ गया है। पेट्रोल पंप के पास काफी ज्यादा मलबा और पानी बह रहा है। जिससे छोटा शिमला से संजौली की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।
इसके अलावा रामनगर के नाले में पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में जा गुस्सा। इसके बाद लोग डर कर बाहर आ गए। स्थानीय पार्षद कल्याण चंद धीमान खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा नगर निगम के कर्मचारी नाले में आए मलबे को हटा रहे हैं, ताकि पानी की निकासी हो सके।
वहीं शिमला के कनलोग से बेमलोई को जाने वाली सड़क बीती रात हुई भारी बारिश के कारण पूरी तरह से धंस गई है जिसकी वजह से वहां 10-15 पेड़ गिर गए है । पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ा बियर की पेटियों से भरा ट्रक भी पलट गया। पेड़ गिरने के कारण पूरा मलबा कनलोग समीप होंडा मोटर्स के ऑफिस में घुस गया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई । होंडा मोटर्स के कर्मचारियों ने खुद को बचाने के लिए साथ ही में बन रही इमारत में शरण ली । हालांकि जान -माल का कोई नुकसान नही है फिर भी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है । यहां 10 से 15 पेड़ गिरने के कारण आये मलबे ने होंडा मोटर्स की इमारत को असुरक्षित कर दिया है ।