बद्दी: टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी 

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):

Ads

बद्दी के तहत सिक्कां होटल के समीप टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना यूनियन में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। जिसके आधार पर यूनियन ने बद्दी पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है।

बद्दी पुलिस को दी शिकायत में टैंपो यूनियन के प्रधान रमेश चंद चौधरी पुत्र दौलत राम निवासी गांव जुड्डी कलां ने बताया कि शुक्रवार की रात टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैपुओं की बैटरियां चोरी हो गईं। चोरी की यह घटना यूनियन में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।

फुटेज के आधार पर जब यूनियन ने जब तफ्तीश की तो एचपी-12एल-2272 के परिचालक अरूण से पूछताछ में सामने आया कि इसने रोहित और हैप्पी ने मिलकर यह बैटरियां चोरी की हैं। जिसके बाद यूनियन ने मामले की शिकायत बद्दी पुलिस को देकर उपरोक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने यूनियन की शिकायत के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज को भी खंगालेगी जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।