आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):
बद्दी पुलिस स्टेशन के गेट के समीप एक ट्रक ने दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बद्दी में दाखिला करवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चंद पुत्र बेली राम निवासी हमीरपुर ने बताया कि मंगलवार करीबन 3.40 बजे यह अपनी वर्कशाप के बाहर धूप में बैठा था। तभी सिक्का होटल की तरफ से एक ट्रक नंबर एचपी-66ए-5588 आया और पुलिस थाने का गेट क्रॉस करते ही ट्रक ने 14 वर्षीय व 6 वर्षीय दो बच्चों का टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बद्दी ले जाया गया। हादसा ट्रक चालक मोहम्मद जब्बार की लापरवाही के चलते पेश आया।
एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।