बोले… कनलोग मे वन विभाग की ओर से बनाए गए पार्क में भी हुआ है करोड़ो का घोलमाल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों के खिलाफ आये दिन की जा रही बयान बाजी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम एवम अन्य भाजपा नेता मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से बौखला गए है और आये दिन वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में भ्र्ष्टाचार के आकंठ मे डूबी रही ।युवाओ के साथ रोजगार के नाम पर असंख्य घोटाले अब उजागर हो रहे है पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर के पेपर लीक मामला सबके सामने है ।जे ओ आई टी के अभ्यर्थी जिनको 2 साल से परिणाम का इंतजार है भाजपा की गलत और भृष्ट नीतियों की वजह से आज वो मामला भी न्यायालय में है इसी तरह प्रदेश के अन्दर सरकार का कोई ही विभाग बचा हो जिसमें भ्र्ष्टाचार न हुआ हो ।
बलदेव ठाकुर ने बताया कि भाजपा शासन में प्रदेश के वन विभाग में ही कई करोड़ो का भ्र्ष्टाचार हुआ है और उस समय कई अधिकारियों पर जांच भी बिठाई किन्तु जब अधिकारी जांच में दोषी पाए गए तो जांच की फाइलें जानबूझकर ठंडे बस्ते में डाल दी गयी ताकि दोषियों को बचाया जाए ।
बलदेव ठाकुर ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार के समय ही नगरोटा सुरिया मे एंटरपटेशन सेंटर की इमारत में भी घोटाला हुआ इस इमारत मे भी वन विभाग का करोड़ो रुपया खर्च किया गया और जब उसकी जांच हुई तो एक बड़े अधिकारी को बचाने में भी भाजपा सरकार ने वो जांच बन्द करवा दी ।
बलदेव ठाकुर ने बताया कि कुफरी जू पार्क में भी भाजपा शासन में लाखों का घोलमाल हुआ और 20 दिन के भीतर एक ही ठेकेदार को एक बड़ा काम चार हिस्सो मे बांटकर टेंडर दे दिया गया ।
बलदेव ठाकुर ने बताया कि शिमला के कनलोग मे जो पार्क वन विभाग द्वारा बनाया गया उसमे भी करोड़ो का घोलमाल हुआ है और जब उस समय काँग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने इस पार्क में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सदन में उठाया और खर्च का ब्यौरा सदन में मांगा तो भाजपा के मंत्री ने झुटे आंकड़े पेश कर दिए ।बलदेव ने कहा कि कैम्पा प्रोजेक्ट का पैसा भाजपा शासन काल मे उन मदो पर खर्च किया गया जंहा नियमानुसार ये पैसा खर्च नही हो सकता था ।मुख्यमंत्री आवास में उस समय वन विभाग के पैसों से नवग्रह वाटिका का निर्माण कर सरकारी पैसों पर चपत लगाई गई बहुत से विभाग ऐस्रे1है जिनमे भाजपा के पदाधिकारियों को अवैध तरीके से ज्यादा दरों पर सप्लाई आर्डर ऊंची दरों पर देकर लाखो की चपत सरकारी खजाने को लगाई गई ।
यह भी पढ़े:- राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को राजभवन में दी गई विदाई
बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश को बिल्कुल कंगाल करके सता से बाहर हो गयी है और जो पैसा जनता के विकास योजनाओं पर लगना चाहिए था वो भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने अपने ऐशो आराम पर खर्च की ।लगभग 11 सौ करोड़ कर्मचारियों का एरियर भाजपा सरकार ने नही दिया जबकि हर महीने कर्ज पे कर्ज जयराम लेते रहे और आज स्थिति ये है कि प्रदेश पचहत्तर हजार करोड़ के कर्जे मे डूब गया है बलदेव ठाकुर ने बताया कि अगर सूचना के अधिकार से ये मालूम किया जाए कि जिस चीज के लिए ये हजारों करोड़ का कर्ज जयराम सरकार ने लिया तो एक भी आंकड़ा सही नही पाया जाएगा ।कर्मचारियों को जयराम की सरकार छोटी छोटी बातों पर प्रताड़ित करती रही उन पर झुटे केस बनाये गए जब कर्मचारी ओ पी एस की मांग को लेकर जयराम के पास मिलने विधानसभा पंहुचे तो उन पर बर्बरतापूर्ण तरीके से डंडे बरसाए गए और कुछ कर्मचारियों का दूर दराज इलाको में तबादला कर दिया गया । अब जब भाजपा के हाथ से सत्ता छीनी तो बौखलाहट मे आये दिन वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु को कोस रहे है ।
बलदेव ठाकुर ने बताया वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु ने अपने दो माह के कार्यकाल में जनहित में जो दमदार फैसले लिए है जयराम पूरे पांच वर्ष में नही ले सके ।
उन्होमे कहा कि निराश्रितों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना दिव्यांगों को सहूलियतें आश्रम में रह रहे छात्रों को हर त्योहार पर सरकार की तरफ से खर्च पिकनिक पर जाने की सुविधा ।महिलाओं के लिए आश्रम में 26 साल से उम्र बढ़ाकर 27 साल करना ।कर्मचारियों के।लिए पुरानी पेंशन बहाल।करना परिवार की जरूरतमंद।महिला को 1500 रुपये देने की योजना को अंतिम रूप देकर दूसरी केबिनेट मे ये एजेंडा प्रमुखता से रखना ।हिमाचलको देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन राज्य बनाना जैसी अन्य असंख्य जनहितैषी एवम विकास योजनाए दिल्ली जाकर प्प्रधाममंत्री और अन्य कई केन्द्रीय मंत्रियों से विकास योजनाओं के1मांग प्रदेश के लिए करना सिर्फ दो माह मे किसी भी मुख्यमंत्री के लिए असम्भव काम है किंतु वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु की दूरदर्शी और जनहितैषी सोच की वजह से ये सम्भव हो सका है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि जयराम तथा उनके मंत्रियों को अपने कार्यकाल में की गई गलतियों का पश्चाताप करना चाहिए और वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू द्वारा किये जा रहे जनहितैषी कार्यो से सबक लेना चाहिए ।