मनाली-लेह मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, वाहनों का किया जाएगा वजन चेक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मनाली-लेह मार्ग पर क्षमता से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सेना के लिए मार्ग को सुचारु रखने और लेह तक बने एक दर्जन छोटे.बड़े पुलों की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। इसके लिए मनाली के बाहंग में परिवहन विभाग ने धर्मकांटा स्थापित किया हैए जो इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों का वजन चेक करेगा।
यह भी पढ़ेंः- मनाली-लेह मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, वाहनों का किया जाएगा वजन चेक
भारत-चीन में सीमा पर चल रहे विवाद के बीच इस मार्ग को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हैए ताकि लेह और लद्दाख की ओर जाने वाली भारतीय सेना की कानवाई में रुकावट न आए। इसके अलावा इस फैसले से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगाए जिस पर एनजीटी पहले से ही अपनी नजर रखे हुए है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.अमित गुलेरिया ने बताया कि मनाली के समीप बाहंग में भारोत्तोलक धर्मकांटा लगाया गया है।
इसका उद्देश्य रोहतांग दर्रे और मनाली-लेह मार्ग पर चलने वाले वाहनों को अपनी क्षमता से अधिक भार ले जाने से नियंत्रित करना है। डॉ. गुलेरिया ने मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले सभी भारोत्तोलक वाहन मालिकों एवं चालकों से अपील की है कि वे वाहनों को क्षमता के अनुसार ही लोड करें अन्यथा उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

Ads