बैंगलोर का टमाटर पंहुचा सब्जी मंडी सोलन, सौ से छह सौ तक आई टमाटर के दामों में आई भारी गिरावट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
सोलन। जिला सोलन में इस बार अगर टमाटर की बात करें तो टमाटर ने इस बार सोलन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। टमाटर की शुरुआती दिनों में किसानों को अपनी उपज के काफी अच्छे दाम मिले थे। बीते कुछ समय पहले टमाटर की क्रेट 5000 तक पहुंच चुकी थी लेकिन अब टमाटर के दामों में भारी गिरावट आ चुकी है। गिरावट का मुख्य कारण बेंगलुरु का टमाटर सोलन पहुंचना है।
सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी अनिल मेहता का कहना है कि दिन प्रतिदिन टमाटर के दामों में गिरावट ही हो रही है। आज टमाटर 100 से लेकर ₹600 प्रति क्रेट तक ही बिक पाया। बैंगलोर से टमाटर का स्टॉक भारी मात्रा में सब्जी मंडी सोलन पहुंच रहा है। जिसके चलते अभी कुछ दिन तक टमाटर के दामों में गिरावट ही देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि यहां के टमाटर की क्वालिटी अच्छी ना होने की वजह से टमाटर के दामों में यह गिरावट आई है तो वहीं जब रिटेल व्यापारियों से टमाटर के दामों में जानकारी ली तो उनका कहना है कि आज टमाटर 40 से ₹50 रिटेल हो रहा है।
Ads