जिला ऊना में बैंकों ने जून माह तक बांटे 278.41 करोड़ के ऋण: एडीसी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

ऊना: जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर वित वर्ष 2021-22 में बैंकों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुये एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि जिला के बैंकों ने जून 2021 तक 2286 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 278.41 करोड़ के ऋण वितरित किये।

 

उन्होंने बताया कि जिला का ऋण जमा अनुपात बर्ष में 38.87 हो गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने हेतु बैंकों और सरकारी विभागों कों भरसक प्रयत्न करने चाहिये। एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 14 लाभार्थियों को बैंकों ने लोन जारी किये हैं, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने सबसे अधिक 4-4 किये हैं।

जिला में बैंकों ने जून माह के अंत तक 58052 कृषि कार्ड किसानों कों बांटे हैं तथा प्रथम तिमाही में बैंकों ने 501 कृषि कार्ड किसानों कों बांटे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए 449 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं, जिनमें से इस तिमाही मंे 129 नये कार्ड शामिल हैं।

 

एडीसी डॉ अमित कुमार शर्मा ने बैंकों कों वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने का आहवान किया ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों कों पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों कों बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित किया। इसके अलावा बैंकों को मुद्रा और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ऋण वितरित करने का भी अनुरोध किया। प्रधान मंत्री की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को फायदा पहुंचाने हेतु सभी बैंक और सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी भरसक योगदान दें। अधिक से अधिक किसानो को प्रधान मंत्री की फसल बीमा योजना में शामिल करें। उन्होंने वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत बैंकों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और जमाऋण अनुपात बढ़ाने हेतु बैंको को आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने सभी बैंको को हर माह दो वितीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर अध्यक्षा जिला परिषद नीलम कुमारी, पीएनबी हमीरपुर मंडल के प्रमुख विनिश चावला, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक जय पाल भनोट, आर शैट्टी निर्देशक संदीप ठाकुर, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, जिला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार विभिन्न बैंकों के जिला समन्व तथा सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।