बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, नखथान के आस-पास  क्षेत्रों में  विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लु । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी भेद राम  ने सूचित किया है कि 11केवी बरशैणी विद्युत लाईन की आवश्यक मुरम्मत, सुदृढ़ीकरण व क्षमता बढ़ाने हेतु इसके अंतर्गत आने वाले गांव बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, नखथान तथा आस-पास के क्षेत्रों में 16 से 25 अक्तूबर तक सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

Ads