आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन: उपमंडल कंडाघाट के तहत ग्राम पंचायत बीशा के गांव टहल के रहने वाले ज्ञानचंद जो कि फॉरेस्ट विभाग फॉरेस्ट बीशा नर्सरी में फॉरेस्ट माली के पद पर कार्यरत है, यह व्यक्ति रोजाना अपनी ड्यूटी पर घर से नर्सरी और नर्सरी से घर जाता था। आज भी यह व्यक्ति रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तो रास्ते में भालू ने इस पर हमला कर दिया।
इस हमले में यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में उसके सिर, मुंह एवं दाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं है। इस हादसे के बारे में उसने सबसे पहले फॉरेस्ट गार्ड कश्मीर सिंह को फोन पर जानकारी दी। कश्मीर सिंह ने इसकी सूचना तुरंत अपने विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने तुरंत ही उसे घायल अवस्था में शोघी के अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां इसे फर्स्टएड देकर दोपहर 12 बजे शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां पर इस व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
रेंज ऑफिसर मुकेश शर्मा ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका कर्मचारी अब खतरे से बाहर है। इस समय फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ रेणुका शरेष्ठानंद, बीओ बीशा नरेंद्र, ग्राम पंचायत के प्रधान धर्म दत्त एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी आईजीएमसी में मौजूद हैं। मुकेश शर्मा ने बताया कि विभाग ने फौरी राहत के तौर पर 15000 रुपए ज्ञान चंद को दे दिए हैं।
और विभाग अपने कर्मचारी के इलाज में भरपूर मदद भी करेगा। पंचायत प्रधान धर्म दत्त ने सरकार एवं वन विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, क्योंकि पूरे इलाके में दहशत का माहौल है इलाके के सभी ग्रामीण इस घटना से भयभीत हैं।