रामपुर नगर परिषद चुनाव में भाजपा को मात

विशेषर नेगी
रामपुर बुशहर।  शिमला ज़िला के रामपुर नगर परिषद में फिर भाजपा को मात खानी पड़ी। कुल 9 वार्डो में से भाजपा समर्थित दो ही उम्मीदवार जीत दर्ज करने में सफल हुए है। बाकी 7 कांग्रेस विचारधारा वालों ने बाजी मारी है। नगर परिषद रामपुर के चुनाव परिणाम वार्ड नम्बर 1 कुल मतदाता 525, वोट कास्ट 230 ,विजेता प्रदीप नेगी वाेट 190 , हारे अंकित 40 वोट, नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 2 कुल वोटर 366, मत पड़े 158, विजेता विशेषर लाल वाेट 109, हारे नरेंद्र सोनी 48, नोटा 1,नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 3 कुल मतदाता 1153, वोट कास्ट 632, विजेता प्रीति कश्यप वोट 282, हारे सुमन घाघटा वोट 247 , शशि कला 97, नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 4 वोटर कुल 806 वोट कास्ट 530, विजेता स्वाति बंसल 278 मत, हारे नीलम गुप्ता 248, नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 5 कुल वोट 640 वोट कास्ट 448, विजेता रोहिताश मेहता 235, हारे रीता बादल 111, श्याम मेहता 80 मत, शेश राम 20, नोटा 2,  नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 6 कुल वोट 229 वोट कास्ट 136, विजेता कांता देवी 77 वोट, हारे उमा देवी 57 नोटा 2,  नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 7 कुल वोट 314, मत पड़े 176, विजेता गोविंद राम 88 वोट, अरुण कुमार 87 वोट, नोटा 1 , नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 8 कुल वोट 659, मत पड़े 385, विजेता अश्विन नेगी 259 मत, प्रताप 126,  नगर परिषद रामपुर वार्ड नं 9 कुल वोट 465 , मत पड़े 244,  विजेता मुस्कान 186 वोट, हारे सोनम 55 मत, नोटा 3
Ads