आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हमीरपुर के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला युवा उत्सव में भोरंज ब्लॉक का दबदबा रहा। ब्लॉक के लोक कलाकारों ने सात स्पर्धाओं में से 5 खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
लोकनृत्य में भोरंज का दल प्रथम और सुजानपुर द्वितीय रहा। लोकगीत में भी भोरंज प्रथम और टौणी देवी द्वितीय, एलोक्यूशन में सुजानपुर प्रथम और हमीरपुर द्वितीय, क्लासिकल वोकल में भोरंज विजेता और सुजानपुर उपविजेता, हारमोनियम वादन में भोरंज ने पहला और टौणी देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार तबला वादन में भी भोरंज को पहला और टौणी देवी को दूसरा स्थान मिला। जबकि, कत्थक में नादौन विजेता और भोरंज उपविजेता रहा।
जिला युवा उत्सव के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कार बांटे। उत्सव के आयोजन के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति से रूबरू होती है तथा युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन अवसर मिलता है।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा जिला युवा उत्सव में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।
समापन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।