बड़ी चूक: ज्यादा सैंपलिंग के चक्कर में नान क्लीनिकल स्टाफ को भी झोंका सैंपलिंग की प्रक्रिया में

आदेशों की आड़ में बच निकलेगा स्वास्थ्य विभाग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

चंबा। ज्यादा सैंपलिंग के चक्कर में जिला चम्बा का स्वास्थ्य विभाग एक बड़ी चूक करने की ओर अग्रसर है। अधिक सैंपल जांचने के लालच में विभाग अब नॉन टेक्निकल स्टाफ को भी इस प्रक्रिया में झोंकने की पूरी तैयारी कर चुका है। इस का खामियाजा भी कहीं न कहीं आम जनता जो ही उठाना पड़ेगा,  क्योंकि, क्लीनिकल स्टाफ को न तो क्लीनिकली तौर पर कोई इस प्रक्रिया का ज्ञान है और न ही सैंपलिंग से संबंधित प्रक्रिया की तमाम व्यवस्था की पूरी जानकारी है ।

बड़़ी बात तो यह भी है कि सैंपलिंग की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की भी कोई गारंटी नही है। चिकित्सा विशेषज्ञ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर नान क्लीकल स्टाफ की सैंपलिंग प्रक्रिया से होने वाली गलती से परिचित है। इसलिए आला अफसर खुद नान क्लीकिल स्टाफ के आर्डर सैंपलिंग प्रक्रिया के लिए करने की बजाय उपमंडलाधिकारी चंबा को मोहरा बना रहे हैं ताकि सैंपलिंग प्रक्रिया में होने वाली गलती के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर गाज गिरने की बजाय उपमंडलाधिकारी ही जिम्मेदार माने जाएं।

यह भी पढ़ें: आनी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 के लिए होगी रैंडम सैंपलिंग

अधिकारिक सूत्र खुलासा करते हैं कि उपमंडलाधिकारी चंबा नान क्लीनिकल स्टाफ और क्लीनिकल स्टाफ से संबंधित अनभिज्ञ है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के आला
अफसरों ने उनसे नान क्लीनिकल स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर पर भी हस्ताक्षर करवा लिए हैं। बहरहाल, जिले में कोरोना से संबंधित सैंपलिंग की जांच प्रक्रिया के लिए मेडिकल कालेज के नान क्लीनिकल स्टाफ की ड्यूटी लगने पर वह भी अससमंजस में हैं। चूंकि, स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह के टेस्ट लेने से संबंधित क्लीनिकल स्टाफ को पूरी ट्रेनिंग होती है लेकिन, चंबा में तो बिना किसी ट्रैनिंग और परिपक्वता के नान क्लीनिकल स्टाफ को सैंपलिंग प्रक्रिया के लिए झोंकने का फैसला लेकर चंबा की जनता की जान को आफत में डालने का काम किया जा रहा है।

उधर, इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि बिना प्रशिक्षण के किसी भी स्टाफ की ड्यूटी कोरोना से संबंधित सैंपलिंग को लेकर नहीं लगाई जा सकती है, यदि ऐसा किया जा रहा है तो इस मामले में जवाब तलब होगा। क्योंकि, यह कोई साधारण बीमारी नहीं बल्कि कोरोना जैसी बीमारी से संबंधित सैंपलिंग की प्रक्रिया होती है और इस दौरान कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता रहती है।