आदर्श हिमाचल ब्यूरो
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने दस ग्राम स्मैक और डोडा पोस्त पाउडर के साथ बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। शनिवार देर रात को धर्मावाला पुलिस की टीम गश्त पर थी। पुलिस की टीम सहारनपुर रोड पर टिमली गांव के समीप वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी बाइक सवार संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से दस ग्राम स्मैक, चार किलो डोडा पोस्त पाउडर व दस किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के पास से आठ हजार पांच सौ चालीस रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस ने आरोपी साजिद पुत्र बशीर निवासी ग्राम बालीपुर को गिरफ्तार किया है। एसओ विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बाइक को सीज कर दिया है।