शादी समारोह से लौट रहा था युवक, पुलिस कर रही जांच
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत बनखंडी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजीव कुमार जोकि 27 साल का था और नंदपुर भटोली नगरोटा सूरियां का रहने वाला था जोकि शराब के ठेके पर नौकरी करता था। वीरवार को वह अपने मामा के लड़के की शादी से वापस लौट रहा था । वापसी के दौरान बनखंडी में सरकारी स्कूल के सामने राजीव की बुलेट पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई। जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गया । उसे तुरंत एंबुलेंस में सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया झा उसकी मौत हो गई। देहरा डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुटी है।