झूठे नारों और वायदों के साथ बनी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार, गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का किया काम – यशवंत छाजटा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। देश मे बढ़ती महंगाई पर जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा है कि झूठे नारों और वादों के साथ बनी केंद्र व् प्रदेश की बीजेपी सरकार ने गरीब के मुंह से निवाला छीन लिया है। आज सब्जियों से लेकरए दालेंए रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बेलागाम हो चुके है। जिसमें सभी वर्गो का महंगाई की मार से घर का बजट खराब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के कार्यकाल में सब्जियों और दालों में मामूली से दाम बढ़ने पर गले मे प्याज व सब्जियों की माला व सिर पर सिलेंडर रख कर महंगाई का ढोंग करने वाले बीजेपी के नेता आज जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे बिल में घुसे हुए है। छाजटा ने कहा कि बिजली से लेकर, पेट्रोल डीजल के रेट पहुंच से बाहर हो चुके है महंगाई कम करने का वादा करके बनी भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ झूठ बोला है व वादा खिलाफ की है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे भाजपा के किसी भी नेता को प्रदेश की कोई चिंता नहीं है उन्हें चिंता है तो बस अपनी राजनीति और देश व प्रदेश में अपने आलीशान भवन बनाने की । छाजटा ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ने कहा कि बेहतर होता कि लोगों का दुख दर्द दूर करने के लिए आर्थिक मदद देते देश में गरीब और गरीब हो रहा है और अदानी अंबानी और भाजपा धनवान बन रही हैं छाजटा ने कहा कि भाजपा देश भर में अपनी जमीनें खरीद कर उन पर आलीशान भवन बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और भाजपा करोड़ों रुपया खर्च कर कार्यालय बनाने में लगी हुई है।