भाजपा नेताओं ने बद्दी में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर शीश नवाया

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने गुरुद्वारा गुलरवाला, बद्दी में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शीश नवाया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी ने समाज को समानता, एकता और सत्य का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि ईश्वर एक है और उसकी उपासना ही जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए। गुरु नानक देव जी ने अंधविश्वास और पाखंड का विरोध करते हुए समाज में समानता, प्रेम और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया।

इस दौरान नेताओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना कर स्त्री-पुरुष समानता की नींव रखी और निस्वार्थ सेवा को जीवन का वास्तविक लाभ बताया, इसी सिद्धांत के परिणामस्वरूप लंगर परंपरा की शुरुआत हुई, जो आज भी सिख समाज की पहचान है। गुरु नानक देव जी का जन्म राबी नदी के तट पर तलवंडी में हुआ था। वहीं स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा आज भी उनके उपदेशों और आदर्शों का प्रतीक है, जहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। इस वर्ष 5 नवम्बर को मनाए जा रहे प्रकाश पर्व पर भाजपा नेताओं ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात करने और समाज में सद्भाव, समानता एवं सेवा भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया।