सुक्खू सरकार के साहसिक और जनहित के फैसलों से बौखलाए भाजपाई – निशांत शर्मा

बोले.....ओपीएस और आपदा राहत पैकेज सुक्खू सरकार के ऐतिहासिक फैसले

0
2

युवाओं के लिए वरदान साबित होगी राजीव गांधी स्वरोजगार योजना

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साहसिक और जनहित के फैसलों से भाजपा नेता बौखला गए हैं और वे अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं।प्रदेश सरकार के विरुद्ध भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में ही ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई ऐसी योजनाएं आरंभ की हैं, जिनका सीधा लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मदद के बगैर ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हजारों आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय की देश भर में प्रशंसा हो रही है।
निशांत शर्मा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करके और बेरोजगार युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड शुरू करके मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की बड़ी गारंटियों को पूरा कर दिया है। अन्य गारंटियों को भी पूरा करने के लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आने वाले समय में इन्हें भी चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। निशांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की राजीव गांधी स्वरोजगार योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड बनाया है, जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
 निशांत शर्मा ने बताया कि इस योजना के पहले चरण में ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत खरीदी जाने वाली गाड़ियां सरकारी विभागों में लगाई जाएंगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा सामने आ रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के दूसरे चरण में 100, 200 और 500 किलोवॉट तक की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने का प्रावधान है। इसमें लाभार्थियों का सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च होगा। सरकार ने इन परियोजनाओं से पैदा होने वाली बिजली आगामी 25 वर्षों तक खरीदने का निर्णय भी लिया है। इससे युवाओं को निश्चित आय के साधन मिलेंगे।
 निशांत शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने वाले युवा न केवल स्वयं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार देने में सक्षम होंगे।  निशांत शर्मा  ने कहा कि युवाओं को उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत युवा अपनी शिक्षा के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर आसानी से ऋण लेकर उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा के अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।