आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। विभाग द्वारा प्रति वर्ष सांस्कृतिक दलों तथा वादकों को प्रदेश में प्रदेश से बाहर सांस्कृतिक अवसरों, मेले-त्योहारों व विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु भेजा जाता है । दलों के चयन के लिए विभाग द्वारा हर वर्ष जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लोक नृत्य दल को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय आयाजनों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2024 के जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 13 व 14 फरवरी,2024 को ऐतिहासिक गेयटी प्रेक्षागृह के बहुउद्देशीय सभागार मे करवाया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिये जिला शिमला के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत, शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य दल / पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र दल दिनांक 09.02.2024 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला के कार्यालय संस्कृति भवन, खण्ड सं०-39, मे ईमेल-dloshimlahp@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोकनृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किये गए है जो कि निम्न प्रकार हैं:
2. लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 10-12 मिनट होगी तथा लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता की 8-10 मिनट रहेगी ।
3 प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा सम्बन्धित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा। 4.विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य / गायक दल / वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा।
5.लोक नृत्य दलों द्वारा परंपरागत वाद्य यंत्रों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा नर्त्तको / गायकों/ वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए।
6.निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा ।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2626615 या मो० नं० 8219457198 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।