भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार तेज, शिमला पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवास

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. रविवार को भारतीय जनता राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं के जरिए सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में शिमला में जनसभा को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी पहुंची. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि और प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन काम किया है. हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर ध्यान रखा. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से कनेक्टिविटी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किए जा रहे काम को ऐतिहासिक करार दिया.

Ads

भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवास ने कहा कि 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए बेहतरीन काम किया. प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से बड़े-बड़े प्रोजेक्टों की सौगात दी गई. इन प्रोजेक्ट में बिलासपुर में एम्स, सिरमौर में IIIM, हरोली में बल्क ड्रग पार्क, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की सौगात दी गई. यही नहीं, देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन भी ऊना तक पहुंचना शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से खास नाता है और प्रदेश को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.