आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने कहा कि आज रोहडू में भाजपा समर्थित हिदू जागरण मंच द्वारा रोहडू में भाजपा नेत्री का पुतला जलना इस बात का सबूत है कि रोहडू ने भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । विधायक व ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी रोहडू पहले भी कई बार यह बात अख़बारों व सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर कर चुका है कि जब से प्रदेश में जय राम सरकार आई है रोहडू में भाजपा के लोग नियमो को ताक में रख कर सभी विभागों में विशेष कर iph व लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।
ये वही नेत्री भाजपा है जो रोहडू में वन विभाग के वन मंडल अधिकारी से टेंडर को लेकर पहले भी सुर्खियों ने आ चुकी है जब अधिकारी ने उनकी बात को नही माना तो व अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात कर उसे डराने व धमकाने लगी भाजपा सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में लोक निर्माण विभाग से 6 अधिशासी अभियंता के तबादले करने इस बात की पुष्टि करता है कि अपने चेहतों को फायदा देने के लिए अधिकारियों से नियमो को दरकिनार भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया है ज्ञात रहे कुछ दिन पहले शिमला में प्रदेश हिदू जागरण मंच ने भी नेत्री का पुतला जलाया गया था ।रोहडू भाजपा व उनके नेता भ्र्ष्टाचार में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से बढ़ावा दे रहे हैं। कुल्ला ने कहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रोहड़ू शशि बाला से नेतिकता के आधार इस्तीफा देने की मांग करती लोक निर्माण विभाग में ढाई साल में लगातार छः बार उच्च अधिकारियों के तबादले हुए।
अब भाजपा प्रत्याशी शशिबाला एवं अन्य नेताओं पर संघ परिवार की एक शाखा हिंदू जागरण मंच पुख़्ता सबूतों के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है, जो कुछ सवालों को जन्म देता है।
१. क्या लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है?
२. क्या लोक निर्माण विभाग भाजपा नेताओं के हाथ की कठपुतली बन गया है?
३. क्या रोहड़ू क्षेत्र में भाजपा के नेता तुष्टिकरण के लिए धर्मपरिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं? ये भाजपा या संघ परिवार का अंदरूनी मामला ना रह कर आम जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का मामला बन गया है।
सरकार से आग्रह है कि इस विषय की गहन जाँच करवाई जाए और इसमें अधिकारियों की संलिप्तता की भी जाँच होनी चाहिए। और साथ साथ वर्ष 2017 से भाजपा नेत्री व उनके परिवार वालो की चल अंचल सम्पत्ति की विजीलेंस छानबीन हो और लॉक डाउन में हुए जिन टेडरों की बात हिदू जागरण मंच , विश्व हिदू परिषद व सोशल मीडिया पर हो रही है कांग्रेस पार्टी सरकार से उन कार्य की जांच भी विजलेंस से कराने की मांग करती है ।और भाजपा नेत्री शशि बाला को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास बैक की अध्यक्ष पद से तुरंत बखास्त किया जाए ।