आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
ऊना – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पंचायत घर फतेहपुर में “सशक्त महिला योजना ” के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप दयाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, पोषण अभियान, बेटी है अनमोल योजना, बाल बालिका सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं बारे महिलाओं को जागरूक किया।
शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक स्वाती शर्मा ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए कभी भी अपने बैंक के खाते से संबंधित जानकारी को किसी से भी शेयर न करें।
महिला पुलिस थाना ऊना से सहायक उप निरीक्षक अमिता कुमारी ने बताया कि अगर किसी महिला के साथ किसी प्रकार की हिंसा अथवा दुव्र्यवहार किया जाता है तो पीड़ित महिला पुलिस स्टेशन में फोन पर जानकारी दे सकती है या महिला पुलिस थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिस पर महिलाएं फोन करके भी शिकायत कर सकती हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश ऐरी ने सशक्त महिला केंद्र से आई महिलाओं को बताया कि महिलाओं का शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है इससे पहले महिलाओं को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। अगर किसी भी महिला के साथ कोई हिंसा या दुव्र्यवहार होता है तो वह मुफ्त कानूनी सहायता ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है।
डॉ नीरज ने अपने संबोधन में कहा कि समय-समय पर गर्भवती, धात्री एवं नवजात शिशु का हेल्थ चेकअप करवाना अति आवश्यक है। इसके अलावा समय पर वैक्सीनेशन करवाना भी आवश्यक है। इन लाभार्थियों को संतुलित पौष्टिक आहार लेना चाहिए, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट के साथ-साथ मिनरल्स युक्त, कैल्शियम, आयरन युक्त आहार लेना चाहिए तथा कुपोषित और अल्प कुपोषित बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।ं
डाक विभाग से निरीक्षक विकास गुलेरिया ने महिलायों को विभागीय योजनाओ के बारे में जागरूक करवाया। रोल प्ले में रीटा एंड टीम ने महिलायों को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त शिविर में एक्ट प्ले प्रतिभागी रीटा, रीना, मधु, कुसुम और छमा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी जितेंद्र शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत विजय कुमार, उपप्रधान इकबाल सिंह, पंचायत सचिव शिव कुमार, ब्लाक समिति सदस्य राजिंदर कुमार, महिला मंडल के सदस्य, सांख्यिकीय सहायक संजय कुमार, पर्यवेक्षक मीनू वाला, कुलबीर कौर, सुमन लता, सुमन बाला, नानकी देवी, नरेश देवी, पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।