Home Blog Page 10

मुख्यमंत्री ने केंद्र से शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला स्थित शिपकी-ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ करने की संभावनाएं तलाशने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिपकी-ला क्षेत्र वर्तमान सीमाओं से पूर्व भारत-तिब्बत व्यापार का महत्त्वपूर्ण मार्ग रहा है।

 

 

उन्होंने कहा कि यह मार्ग तिब्बती बौद्ध धर्म और प्राचीन तीर्थयात्रा पथों के लिए एक सांस्कृतिक गलियारा भी रहा है, जो कैलाश और मानसरोवर के साथ भारत के स्थायी सभ्यतागत संबंधों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का किन्नौर क्षेत्र अर्ध-शुष्क होने के साथ-साथ स्पीति जैसे वर्षा छाया क्षेत्र में स्थित होने के कारण मानसून की बाधाओं से कम प्रभावित होता है जिससे वर्ष के अधिकांश समय यह मार्ग सुगम रहता है। उन्होंने कहा कि शिपकी-ला से गरतोक होते हुए दारचेन और मानसरोवर की ओर जाने वाला मार्ग तिब्बत की ओर से नजदीक है। उन्होंने कहा कि शिपकी-ला अधिक स्थिर और स्पष्ट गलियारा भी प्रदान करता है, जो इस मार्ग को दीर्घकालिक, विश्वसनीय तीर्थयात्रा और सीमापार संपर्क के लिए उपयुक्त बनाता है।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रामपुर और पूह के माध्यम से शिपकी-ला तक पहले से ही सड़क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आधार शिविरों और सहायक बुनियादी ढांचे के केंद्रित विकास के साथ, इस मार्ग को कैलाश मानसरोवर यात्रा ढांचे में निर्बाध रूप से एकीकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह किन्नौर के जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए भी दूरगामी भूमिका निभाएगा। यह वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमा विकास और पर्यटन के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शिपकी-ला मार्ग कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए खोला जाता है तो राज्य सरकार, केंद्र सरकार को हर प्रकार का आवश्यक प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहयोग प्रदान करेगी।

भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर से राहत सामग्री का वाहन बगस्याड़ के लिएरवाना किया गया।

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला, भाजपा जिला मुख्यालय दीपकमल चक्कर से राहत सामग्री का एक वाहन बगस्याड़ जिला मंडी की ओर रवाना किया गया। इस राहत सामग्री के वाहन में 200 से अधिक राहत कीट थी, जिसको भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा द्वारा दी गई।

 

कर्ण नंदा ने बताया कि प्रदेश में दो प्रकार की कीट बनाई गई है एक बड़ी कीट जिसमें आटा 20 किलो और एक छोटी जिसमे आटा 10 किलो है। बाकी सामग्री कुछ इस प्रकट है। 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, मसाले, मोमबती इत्यादि की एक पूरी किट में मौजूद है। नंदा ने बताया कि कल और आज कुछ 4 गाड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

 

कार्य को पूर्ण करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी संजय सूद, रवि मेहता, सुरेश भारद्वाज, संजीव कटवाल, कमल सूद, मंडल अध्यक्ष राजीव पंडित, संजीव चौहान, राहुल ठोकर, शिवानी, योग राज, भरत भूषण सदस्य वाली एक टीम का गठन भी किया गया है। अभी तक इस टीम के द्वारा 400 से अधिक राहत कीट पूरे प्रदेश में क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में भेज दी गई है और यह कीट एक एक पीड़ित परिवारों को पहुंच रही है, शिमला जिला से करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए भी सामग्री भेजी जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश में 5000 से अधिक राहत सामग्री की किट का निर्माण किया जा रहा है उसमें से 48 घंटे के अंदर-अंदर 2000 से अधिक किट क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहुंच चुकी है।

 

इस अवसर पर संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, प्रमोद ठाकुर, किरण बावा सभी प्रत्याशी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

निचले क्षेत्रों में बागवानी की संभावनाओं को बल दे रहा मुख्यमंत्री का गांव

0
आदर्श हिमाचल की विशेष रिपोर्ट
हमीरपुर जुलाई। हिमाचल प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकांे की आय बढ़ाने की दिशा में एक से बढ़कर एक सराहनीय निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एचपीशिवा परियोजना के माध्यम से प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रांे में बागवानी की एक नई क्रांति का सूत्रपात कर रहे हैं।
कभी फलों की खेती के लिए अनुपयोगी माने जाने वाले प्रदेश के निचले क्षेत्रों में भी अब एचपीशिवा परियोजना के कारण अमरूद, मौसम्बी तथा नींबू प्रजाति के अन्य फलों के बागीचे तैयार होने लगे हैं और इसमें मुख्यमंत्री का अपना गांव भवड़ां एक मिसाल बनकर उभरा है। नादौन क्षेत्र के इस गांव की पथरीली और बंजर जमीन पर अब मौसम्बी का बागीचा लहलहाने लगा है।
लगभग ढाई वर्ष पूर्व प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को गांव भवड़ां की बंजर एवं पथरीली जमीन पर फलों के बागीचे विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गांव भवड़ां को वर्ष 2023 में एचपीशिवा परियोजना के अंतर्गत लाया गया।
इसी परियोजना के शुरुआती दौर में गांव के 7 किसानों की लगभग 25 कनाल भूमि को पौधारोपण के लिए तैयार किया गया। मनरेगा कनवर्जेंस के माध्यम से भी यह कार्य किया गया और मौसम्बी के सैकड़ों के पौधे लगाए गए।
मात्र 2 वर्ष बाद ही इन छोटे-छोटे पौधों पर काफी अच्छे फल लग गए हैं। मौसम्बी से लक-दक छोटे-छोटे पौधों को देखकर गांव के किसान और विशेषकर महिला किसान अत्यंत प्रसन्न हैं।
गांव की महिला किसान सुदर्शना देवी ने बताया कि उनकी लगभग 10 कनाल जमीन कई वर्षों से बंजर पड़ी हुई थी। इस पर फसलें तो दूर, घास भी ठीक से नहीं उगती थी। लेकिन, एचपीशिवा परियोजना ने इस बंजर जमीन की तस्वीर एवं तकदीर ही बदल दी है।
इसी प्रकार, गांव की एक अन्य किसान सपना देवी ने बताया कि उनकी लगभग 5 कनाल बंजर भूमि पर भी अब मौसम्बी के पौधे लहलहा रहे हैं। यह मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई एचपीशिवा परियोजना के कारण ही संभव हो पाया है।
उन्होंने बताया कि गांव के किसान मौसम्बी के पौधों के बीच खाली जमीन पर अन्य नकदी फसलें भी लगा रहे हैं। इनमें पपीते के पौधे भी शामिल हैं।
सुदर्शना देवी और सपना देवी कहना है कि एचपीशिवा परियोजना गांववासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है और परियोजना के शुरुआती दौर में ही इसके काफी अच्छे परिणाम नजर आ रहे हैं। इससे गांववासी काफी उत्साहित हैं और अन्य फलदार पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित हो रहे हैं।
उधर, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि एचपीशिवा परियोजना के तहत जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार पौधों के बागीचे विकसित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गांव भवड़ां में भी मौसम्बी का बागीचा लगाया है। मात्र 2 वर्षों में ही इस बागीचे में काफी अच्छे फल लगने शुरू हो गए हैं।

भाजपा मुख्यालय में भारत केसरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन किया

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में राष्ट्रभक्ति का प्रतीक, बलिदान की मिसाल भारत माता के वीर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने अखंड भारत की कल्पना को अपने जीवन का संकल्प बना लिया। देश की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया ऐसे भारत केसरी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
इस अवसर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मुख्यवक्ता वरिष्ठ नेता गणेश दत्त, प्रत्याशी संजय सूद, रवि मेहता, महिला मोर्चा महामंत्री वंदना योगी, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष कमल सूद, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, किरण बावा, रमा ठाकुर, सुदीप महाजन, रूपा शर्मा, प्रेम ठाकुर, विजय परमार उपस्थित रहे। मुख्यवक्ता गणेश दत्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भारत में दो प्रकार के सिद्धांत चते थे, यह नेहरू जी की देन थी।

 

नेहरू ने सारे भारत को तो एक तरफ रखा और जम्मू-कश्मीर को दूसरी तरफ रख दिया, जम्मू-कश्मीर को एक विशेष अधिकार देकर वहां के लिए धारा 370 लगा कर देश पर एक कलंक लगा दिया। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता लंबे समय तक हम नारे लगाते रहे और प्रतिज्ञा लेते रहे, ” जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है “, यह हमारा संकल्प था। लेकिन कई बार इस संकल्प को लेकर के हम लोगों के मन में संशय होता था कि शायद इस संकल्प को लेकर के हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सफल भी होंगे या नहीं।

 

उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान नेता पीएम नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रदेश मुखर्जी के सपने को पूरा किया और आज देश से धारा 370 को समाप्त कर दिया गया। इसमें केंद्र मंत्री अमित शाह का भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कांग्रेस राज में एक देश में दो विधान, दो निशान और दो संविधान, होते थे पर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक देश, एक संविधान, इस निशान करके दिखाया।
गणेश दत्त ने कहा एक देश में दो विधान दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 6 जुलाई को 124वीं जयंती है। डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून लागू हो। डा. मुखर्जी के बलिदान के दशकों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर देश में एक विधान और एक निशान का उनका सपना पूरा कर दिया। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। महान देशभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के प्रतिष्ठित बंगाली परिवार में हुआ था।

 

 

उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। एक महान् शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात मुखर्जी 1923 में सेनेट के सदस्य बने। सन 1924 में पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में वकालत के लिए पंजीकरण कराया। 1926 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए प्रस्थान किया जहाँ लिंकन्स इन से उन्होंने 1927 में बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की। डॉ मुखर्जी के राजनैतिक जीवन की शुरुआत सन 1929 में हुई जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बंगाल विधान परिषद् में प्रवेश किया परन्तु जब कांग्रेस ने विधान परिषद् के बहिष्कार का निर्णय लिया तब उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके पश्चात उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और चुने गए। सन 1941-42 में वह बंगाल राज्य के वित्त मंत्री रहे। सन 1937 से 1941 के बीच जब कृषक प्रजा पार्टी और मुस्लिम लीग की साझा सरकार थी तब वो विपक्ष के नेता थे और जब फजलुल हक के नेतृत्व में एक प्रगतिशील सरकार बनी तब उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर कार्य किया पर 1 साल बाद ही इस्तीफा दे दिया। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल किया।

 

 

नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद उन्होंने नए राजनैतिक दल की स्थापना की जो उस समय सबसे बड़ा विरोधी दल था। इस प्रकार अक्टूबर, 1951 में ‘भारतीय जनसंघ’ का उद्भव हुआ। सन 1952 के चुनाव में भारतीय जन संघ ने कुल तीन सीटें जीती, जिसमे एक उनकी खुद की सीट शामिल थी।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजीव पंडित, पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, युवा कार्यकर्ता अचल पठनीय, अधिवक्ता विवेक शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने आरजीएसएसवाई के तहत 20 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां हिमाचल प्रदेश सचिवालय से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत 20 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना के तहत प्रदेश सरकार युवाओं को ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। अब तक राज्य में 59 पात्र युवाओं को 4.22 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं तथा 61 अन्य लाभार्थियों को शीघ्र ही सब्सिडी जारी की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और उनको सरकारी कार्यालयों से जोड़कर पांच वर्ष की अवधि के लिए सुनिश्चित आय का साधन मिल रहा है। योजना में दो साल के विस्तार का प्रावधान भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में राज्य का वित्तीय बोझ कम करने में सहायता मिलेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखकर प्रदेश सरकार अपनी नीतियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को देख रहे हैं। इसके दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता प्रदान कर नीतियां बनाई जा रही हैं। इस दिशा में ई-वाहनों और ग्रीन हाइड्रोजन को प्रोत्साहन प्रदान करना समय की मांग है।

 

Chief Minister flagged off 20 e-taxis under RGSSY
Chief Minister flagged off 20 e-taxis under RGSSY

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के माध्यम से विदेशों में बेहतर वेतन पैकेज के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों का शोषण न हो। सरकार के सतत और ठोस प्रयासों के फलस्वरूप एचपीएसईडीसी को भर्ती एजेंसी के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है। अब निगम विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूतावासों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर सकता है और युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके कौशल में सुधार किया जाएगा।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने विभिन्न सरकारी विभागों में आमूलचूल सुधार किए हैं, जिनके ठोस परिणाम सामने आ रहे हैं। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में हिमाचल ने देशभर में 21वें स्थान से 16 स्थानों का सुधार कर पांचवें पायदान पर पहुंचा है। यह वर्तमान राज्य सरकार की उल्लेखनीय  उपलब्धि है। प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एम्स दिल्ली की तर्ज पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है। सरकार की इस नवीन पहल से मरीज लाभान्वित होंगे।

 

 

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा और संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, एपीएमसी के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम, सचिव प्रियंका बसु, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क राजीव कुमार, श्रम आयुक्त डॉ. वीरेंद्र शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता – रोहित ठाकुर 

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला ।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत रत्नाड़ी में स्थानीय पंचायत के निवासियों एवं साथ लगती पंचायतों कलबोग, बागी, क्यारवी एवं कुल्टी से आये हुए निवासियों एवं विभिन्न महिला मंडलों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्यायों का त्वरित निदान किया।
रोहित ठाकुर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और पारिवारिक सम्बन्ध है एवं यह क्षेत्र स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से ही कांग्रेस पार्टी का एक मज़बूत स्तंभ रहा है इसलिए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
उबादेश क्षेत्र में हुआ चहूंमुखी विकास
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान कॉंग्रेस सरकार के अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान उबादेश क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है, जिसमें विभिन्न सड़कों का निर्माण शामिल है। इसके साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में 136 नयी सड़कों की पासिंग हुई है, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। सेब बहुल क्षेत्र होने के कारण यहाँ पर सड़कों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे  बागवानों की फसल को समय पर बाज़ार पहुंचाने में सुविधा होती है। साथ ही दूर दराज़ के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं आसानी से मुहैया होती है।
इसके अतिरिक्त चमैन में अग्निशमन चौकी का कार्य प्रगति पर है, जिससे आग लगने जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचाव होगा। 2023 में आई आपदा के दौरान गुम्मा बाघी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इस पूरी सड़क के पुःनिर्माण एवं मुरम्मत के लिए 8 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए है और आज शिक्षा मंत्री ने खल्टूनाला में इस सड़क के कार्य का निरीक्षण भी किया, जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केवल रत्नाड़ी पंचायत में ही 5 सड़कों की पासिंग हुई है और 6 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लम्बी बनाड़ीगाड़ से सुन्दर नगर सड़क को वित्त पोषण हेतू नाबार्ड को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग के अधीन 3 करोड़ 40 लाख की लागत से 25 अलग-अलग परियोजनाएं निर्माणाधीन है। साथ ही 1 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन घनासिधार से बागी रत्नाड़ी और क्यारवी पंचायत पेयजल योजना को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा, जिससे इन पंचायतों के निवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।
रोहित ठाकुर ने रत्नाड़ी में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतू प्रथम चरण में 5 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
 

शिक्षा के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति 

रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसके परिणामस्वरुप “एएसएआर” की रिपोर्ट में हिमाचल पूरे भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है और पिछले दिनों एनएएस के सर्वे में भी हिमाचल 21 वें स्थान से 5 वें स्थान पर पहुँच गया है, जो हिमाचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसका श्रेय प्रदेश के शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा को प्रभावी और गुणवत्ता युक्त बनाने की दिशा में प्रयत्न किये जा रहे है। इस दिशा में प्रदेश के मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों को विदेश के दौरों पर भी भेजा गया, ताकि शिक्षा के विषय में विश्व के अन्य देशों की व्यवस्थाओं को समझा जा सके।

सेब सीज़न को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये 
रोहित ठाकुर ने आगामी सेब सीज़न के मद्देनज़र उपमंडलाधिकारी कोटखाई सहित लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग और अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के शीर्ष अधिकारियों को आने वाले सेब सीज़न के मद्देनज़र व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सेब सीज़न के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी, जिससे बागवान समय पर अपना उत्पाद बाज़ार तक पहुंचा सकें।
शिक्षा मंत्री ने स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उनके उत्साहवर्धन हेतू 15 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कॉग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, बीडीसी सदस्य हरिदत्त, स्थानीय प्रधान कुसुम लता, उप-प्रधान प्रीतम नेगी, निदेशक क़ृषि ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस जुब्बल दीपक कालटा व कोटखाई अतुल चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लायक राम ओसटा, प्रताप चौहान के अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी कोटखाई मोहन शर्मा डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

बरिश के रेड अलर्ट के मद्देनजर नदी नालों व जोखिम भरी स्थानों से दूर रहें लोग – हेमराज बैरवा

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
धर्मशाला  जुलाई। रविवार को बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन आज यहां किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में भारी बारिश के चलते किसी प्रकार का जानी – माली नुकसान न हो प्रशासन इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारी में जुटा है।उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि रेड अलर्ट एवं बरसात के मौसम के चलते कोई भी व्यक्ति नदी नालों एवं जोखिम भरे क्षेत्रों के नजदीक न जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान मानव जीवन को न हो।बैरवा ने कहा कि रविवार को जिला में  बारिश  का रेड अलर्ट दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गत दिनों मनूनी खड्ड दुर्घटना एवं मंडी में हुए भारी नुकसान को ध्यान रखते हुए प्रशासन को मुसतैद रहने के लिए कहा गया है। सभी समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित विभाग किसी भी विकटतम परिस्थिति से पार पाने के लिए अपने से संबंधित मशीनरी एवं मैनपावर को तैयार रखें ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं। जिला एवं उपमण्डल स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को चौबिसौ धंटे एक्टीव रखा जाए यह निर्देश भी दिए गए हैं।उपायुक्त ने जिला के समस्त एसडीएम व एनएचएआईव लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाएकि लैंड स्लाईड व खतरे की जद वाले मार्ग एवं पुलों पर वाहनों की आवाजाही न हो इन मार्गों को वैकल्पिक मार्गों में बदला जाए व जहां वैकल्पिक मार्ग न हो ऐसे स्थान पर विभागीय कर्मचारियों एवं मशीनरी की तैनाती सुनिश्चित हो।
गौरतलब है कि रविवार को महामहिम दलाई लामा जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर मैकलोड़गंज में वाहनों की आवाजाही बढ़ने की आशंका है जिसके मद्देनजर उन्होंने धर्मशाला मैकलोड़गंज मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को स्थगित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं खद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों से खाद्य सामग्री व आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता संबंधित संस्थानों में सुनिश्चित करने को कहा ताकि क्षेत्र विशेष का जिला के अन्य भाग सेकट जाने की स्थिति में संबंधित एरिया में दवाईयां व खाद्य सामग्री उपलब्ध रहे।उन्होंने समस्त फील्ड अधिकारियों जिनमें पटवारी, पंचायत सचिव एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हैं को निर्देश दिए कि वे जिला मुख्यालय के सम्पर्क में रहें।
उपायुक्त ने पौंग डैम अधिकारियों को भी कहा कि डैम से पानी छोड़ने की पूर्व सूचना निचले क्षेत्रों को समय पर देना सुनिश्चित की जाए व फ्लड संभावित पंचायतों में हूटर, डेंजर जोन की मार्किंग से छूटे एरिया को शीघ्र चिन्हित कर वहां पे यह व्यवस्था स्थापित की जाए। बैरवा ने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित मशीनरी उपकर्ण व मैनपावर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार,मुख्य अभियन्ता जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वाली, आदेशक, होमगार्ड, एसडीआरएफ सहित विभिन्न जिला अधिकारी व डीसी के माध्यम से समस्त उपमण्डलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता- आशीष बुटेल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

पालमपुर । जुलाई :- विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा  कि  पालमपुर अस्पताल में आरकेएस के माध्यम से पालमपुर और साथ लगते क्षेत्र के रोगियों की सुविधा के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

 

आशीष बुटेल, शनिवार को सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे।  रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) बैठक का संचालन एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में किया गया।  आशीष बुटेल बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए।
विधायक ने सिविल अस्पताल पालमपुर की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा  कि अस्पताल पालमपुर प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अग्रिम पंक्ति पर है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के साथ-साथ उसके आसपास के लोगों को  बेहतर स्वास्थ्य  सुविधाएं उपलब्ध प्रदान की जा रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में एमआरआई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक कार्यवाही करने  के  निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और विभिन्न विकासात्मक कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी । बैठक में उन्होंने पालमपुर अस्पताल की सुविधाओं की बेहतरी  के लिए मद्  द करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का प्रस्ताव भी रखा।

 

उन्होंने बैठक में आरकेएस के सदस्यों  और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों को  संस्थान में और अधिक बेहतर सुविधायें सृजित करवाने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाई गई है लोगों  को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एमडी, नेत्र, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ फिजिशियन, जनरल सर्जन उपलब्ध हैं। उन्होंने बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें और अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया।

 

गवर्निंग बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये के बजट अनुमोदित किया गया।
बैठक में एसडीएम ने सभी आरकेएस सदस्यों और आम लोगों से अस्पताल में रोगियों को दिए जा रही सुविधाओं के और बेहतर संचालन के लिए सहयोग और आवश्यक सुझावों  के लिए आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सीपीआर से संबंधित शिविर भी आयोजित किए जाएं।

 

बैठक में महापौर नगर निगम गोपाल नाग, वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, आयुक्त नगर निगम  डाॅ. आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ तिलक भागरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.  एस चक्रवर्ती, पार्षद दिलबाग सिंह,संजीव बाघला   सहित आरकेएस के मनोनीत सदस्य सुरेंद्र सूद, गोपाल सूद, अजय सूद, आदित्य सलूजा भी मौजूद रहे।

जलभराव से बचाव को नगर निगम मुस्तैद, एडीसी की निगरानी में चला सफाई अभियान।

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। बरसात के मौसम को मद्देनज़र रखते हुए नगर निगम ऊना द्वारा शहर में नालों की साफ-सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान  चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज (शनिवार) को नगर निगम आयुक्त एव एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कुलदीप सिंह की देखरेख में पुराना होशियारपुर सड़क किनारे के नाले की साफ-सफाई की गई।

 

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सफाई कार्य का मुख्य उद्देश्य बरसात के दौरान संभावित जलभराव की समस्या को रोकना, सड़क किनारे के आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना तथा जनसुविधा सुनिश्चित बनाना है। इस विशेष साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत नालों में जमी गाद, प्लास्टिक, मलवा तथा अन्य कचरे को निकाला गया ताकि नालों में पानी की निकासी सुचारू बनी रही।

 

महेंद्र पाल गुर्जर ने आमजन से अपील की है कि वे नालियों में कचरा, प्लास्टिक अथवा घरेलू अपशिष्ट न डालें तथा स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऊना शहर में नालों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि ऊना शहर को स्वच्छ और जलभराव मुक्त बनाया जा सके।

महिला पत्रकार द्वारा एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का झूठा मामला में । पुलिस की जांच में मामला पूरी तरह से बेबुनियाद।

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर । कहा जाता है कि झूठ के पांव नहीं होते, ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब में सामने आया। पांवटा साहिब की कथित महिला पत्रकार द्वारा एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करवाया गया । अब पुलिस की जांच में मामला पूरी तरह से बेबुनियाद पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस थाना में दिसंबर माह, वर्ष 24, में पुलिस थाना पांवटा साहिब की कथित महिला पत्रकार ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। महिला पत्रकार ने झूठे और गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी, जिसके बाद थाना प्रभारी देवी सिंह ने पहले मामला दर्ज किया और उसके बाद न्यायालय के समक्ष महिला पत्रकार के ब्यान दर्ज करवाए।
कथित महिला पत्रकार ने अपने बयान में न्यायाधीश के सामने बताया कि वर्ष 2024 दिसंबर माह में वह एक कार से लिफ्ट लेकर मिशन स्कूल से थोड़ा सा आगे और हैवेंस बार के पहले वो गाड़ी से उतर गई, इतनी ही देर में अचानक आरोपी व्यक्ति स्कूटी पर आया और उसने अपनी स्कूटी बिल्कुल मेरे मुंह के सामने लगा दी उसके बाद आरोपी व्यक्ति ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया, अपने बयान में महिला पत्रकार ने बताया कि जब-जब भी वह किसी प्रोग्राम में जाती थी आरोपी व्यक्ति उसका पीछा करता था।
हालांकि अब तक महिला पत्रकार पुलिस को यह नहीं बता पाई है कि कब-कब कहां-कहां कौन-कौन से प्रोग्राम में आरोपी व्यक्ति ने उसका पीछा किया और किसके समक्ष उसके साथ बदसलूकी या छेड़छाड़ की, अभी तक कोई भी चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया है। न्यायाधीश महोदय के सामने महिला पत्रकार ने अपना बयान दर्ज करवाया।
उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की पुलिस ने महिला पत्रकार और आरोपी युवक की जिस दिन छेड़छाड़ हुई उस दिन और उस समय की CDR निकलवाई, CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) में छेड़छाड़ की जगह पर ना तो आरोपी व्यक्ति की फोन लोकेशन आई और न ही आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार की मोबाइल लोकेशन मौके की ट्रेस हो पाई है, यानी जिस वक्त छेड़छाड़ और प्राइवेट पार्ट टच करने के आरोप लगाए जा रहे हैं उस वक्त दोनों ही अलग-अलग जगह पर मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने और भी कई तरह से जांच की है। जिसमें सामने आया है उक्त महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ और प्राइवेट पार्ट को टच करने की बात झूठी है और उन सभी धाराओं को फिलहाल पुलिस ने रिमूव कर दिया है।
हालांकि पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है जिसमें महिला पत्रकार का पीछा करने और प्रोग्राम्स के दौरान छेड़छाड़ की बाद न्यायाधीश के समक्ष रखी गई है, पुलिस की माने तो पीछा करना और प्रोग्राम में छेड़छाड़ के आरोप फिलहाल साबित नहीं हो पा रहे हैं।
दर असल पुलिस जिस जगह पर वारदात हुई है उस जगह की सीडीआर यानी कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवा सकती है और मौके पर मौजूद फोन लोकेशंस से पता चल सकता है कि कौन-कौन उस समय वारदात की जगह पर मौजूद थे। कोर्ट में भी ये बेहद सटीक सबूत माना जाता है।
वही जब आरोपी व्यक्ति से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई, उनसे पैसों की डिमांड भी की गई और जब पैसे नहीं दिए तो उन पर कथित महिला पत्रकार ने छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच में उन पर लगे गंभीर आरोप झूठे पाए गए। जिस दिन और जिस जगह की महिला पत्रकार ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं वह उसे दिन वहां पर मौजूद ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि उन पर कथित महिला पत्रकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और महिला पत्रकार पर मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति कथित महिला पत्रकार का शिकार न बन पाए।
वह इस बारे में जब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच में पाया गया कि महिला के साथ बताई गई जगह पर कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है क्योंकि सीडीआर में आरोपी और कथित पीड़ित महिला के मोबाइल लोकेशन अलग-अलग जगह पर आ रहे हैं । न्यायालय में रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। यह मामला न्यायालय में है और इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता सकते।
(फिलहाल यह है मामला न्यायालय में पहुंच गया है इसलिए पीड़ित और आरोपी दोनों केही नाम गुप्त रखे गए हैं)

 

Shoolini University

Latest article

दिल्ली और लुधियाना को 2-0 से हराकर जीता रजत पदक, हिमाचल की बेटियों ने...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों    शिमला। आकलैंड हाउस गर्ल्स स्कूल, शिमला की छात्राओं ने अद्वितीय खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए आदर्श स्कूल करनाल...

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन (हि.प्र.) का 20वां स्थापना दिवस समारोह

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन ।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का 20वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।...

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...