Home Blog Page 11

मार्च 2026 तक चलेंगी 297 इलेक्ट्रिक बसें -मुख्यमंत्री

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को हिमाचल के चुनौतीपूर्ण और पहाड़ी क्षेत्रों के मद्देनजर राज्य के लोगों के लिए परिवहन सेवाओं में विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। निगम की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेशवासियों की जीवन रेखा है और राज्य सरकार यात्रियों के लिए सुचारू और बेहतरीन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, 2026 तक 297 टाइप-1 इलेक्ट्रिक-बसें संचालित की जाएंगी, जबकि 30 टाइप-2 इलेक्ट्रिक-बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है।

 

 

यह कदम पर्यावरण संरक्षण और निगम को आत्मनिर्भर बनाने में मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने एचआरटीसी अधिकारियों को निकट भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन बसें शुरू करने की व्यवहार्यता का पता लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मार्च, 2026 तक प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री ने रियायती पास के लिए आवेदन करने के लिए एकल बस पास प्रणाली और वास्तविक समय बस निगरानी प्रणाली विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर कार्य और प्रभावी प्रबन्धन सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने तथा एचआरटीसी मुख्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के ठियोग में एचआरटीसी कार्यशाला स्थापित की जाएगी। राज्य सरकार निगम को एक व्यवहार्य संस्थान बनाने के लिए हर तरह से सहयोग कर रही है।

 

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी बैठक के दौरान बहुमूल्य सुझाव दिए और निगम के कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नज़ीम, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिमाचल में चल रहे 2592 करोड़ के नेशनल हाइवे के काम, काम 2027 में होंगे पूरे : नड्डा

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में 25 नेशनल हाईवे का काम चल रहा है जिनकी कुल लंबाई 2592 किलोमीटर है। इसमें से 785 किलोमीटर NHAI, 1238 किलोमीटर MoRTH और 569 कम BRO द्वारा बनाए जा रहे हैं।
नड्डा ने इन कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्र मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया।

 

चार बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दे गए नड्डा

नड्डा ने बताया कि NHAI के अंतर्गत चार बड़े कार्य चल रहे हैं जिसमें से अधिकतम कार्य 2026 एवं 2027 तक पूर्ण हो जाएंगे और बाकी 2028 में होंगे।
चार कामों का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि कीरतपुर मनाली कॉरिडोर जिसके लिए 7667 करोड़ आवंटित है जिसमें 12 टनल 11.51 किलोमीटर का निर्माण होगा।
कीरतपुर मनाली कुल आवंटन 9452 करोड़, 28 टनल जिनकी लंबाई 41 किलोमीटर होगी। शिमला मटौर 10208 करोड़ का आवंटन जिसमें 15 टनल कुल टनल लंबाई 13.41 होगी। । पठानकोट मंडी कुल आवंटन 1088 करोड़, 13 टनल बनेगी जिनकी कुल लंबाई 10 किलोमीटर होगी। ध्यान दें कि यह लंबाई केवल टनल के बारे है।

नड्डा मुख्यमंत्री को दो विषयों के बारे में लिखेंगे चिट्ठी बात भी करेंगे

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि वह दो विषयों के बारे में मुख्यमंत्री से बात भी करेंगे और चिट्ठी भी लिखेंगे।

एक विषय जितने भी NHAI द्वारा काम चल रहे है उनको उद्योग से बाहर किया जाए क्योंकि उन्हें राज्य प्रदूषण बोर्ड की NOC हर साल लेनी पड़ती है जिसके कारण काम धीमी गति से चल रहा है इसके अंतर्गत क्रेशर तारकोल पिघलाने वाले यंत्र हॉट मिक्सर आते हैं यह सब अस्थाई काम है कुछ समय बाद बंद हो जाते हैं।

दूसरा विषय ड्रेजिंग का है, व्यास नदी के इर्द-गिर्द इस विषय के बारे में काफी चिंता करने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार को इसके बारे जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।
सुमदो काजा सड़क की सैंक्शन 2024 में मिल गई थी और यह काम बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन कर रही है पर राज्य सरकार अभी तक इसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं दे पा रही है अगर यह क्लीयरेंस जल्दी आ जाए तो काम जल्दी चलेगा।

बिलासपुर के लिए गुड न्यूज़ दे गए नड्डा

घुमारवीं शाहतलाई रोड को 35 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं और 2026 तक यह सड़क अपग्रेड कर दी जाएगी। यह कार्य सीआईएफ द्वारा करवाया जाएगा और जल्द इसका काम भी शुरू हो जाएगा।

जिस सरकार में रक्षक ही भक्षक उनसे क्या आशा : नड्डा

जिस सरकार में रक्षक ही भक्षक उनसे क्या आशा यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री ने राज्य मंत्री और NHAI के बीच विवाद करते दी। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और उसमें भी इस प्रकार की घटना चिंताजनक एवं दुख देने वाली है, हिमाचल प्रदेश में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि कानून व्यवस्था किसी ने अपने हाथ में लगी हो

कांग्रेस पार्टी को असलियत बता गए नड्डा

नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हिमाचल बारे ध्यान नहीं दे रही है पर गलती तो राज्य सरकार की है जो केंद्र से आए पैसे को खर्च नहीं कर पा रही है।
2021 से 2025 तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ही आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फास्ट्रक्चर मिशन के तहत 360 करोड़ 11 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं, जिसमें से प्रदेश सरकार केवल 78 करोड़ ही खर्च कर पाई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 73 ब्लाक लेबल पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाए जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें से छह ही बन पाए हैं जबकि 14 के टेंडर हुए हैं। आठ क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित होने हैं, जिसमें रोहडू, रिकांगपिओ, घवांडल, टांडा, मंडी अस्पताल व पांवटा साहिब शामिल हैं। प्रदेश को 15वें वित्तायोग से 521 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें से केवल 128 करोड़ 62 लाख रुपये ही खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को मुख्यमंत्री उनसे मिलने आए थे। उन्होंने जाइका से पैसा दिलवाने का आग्रह किया था जिस पर 30 जून को 1138 करोड़ रुपये केंद्र ने मंजूर किए।

 

 

इसमें से प्रदेश सरकार को 1024 करोड़ रुपये ग्रांट इन एड दिए गए हैं जबकि शेष राशि सस्ते लोन पर उपलब्ध करवाई गई है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तीन साल में एसडीआरएफ के तहत 1736 करोड़, एनडीआरएफ के तहत 1071 करोड़ और स्टेट डिजास्टर मेटिगेशन फंड के तहत 339 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। हाल ही में गृह मंत्री ने पोस्ट डिजास्टर रिहेब्लिटेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन फंड (पीडीआरआरएफ) के तहत 2006 करोड़ रुपये दिए हैं।

पांच दिन बाद भी फौरी राहत न मिलने से बिफरे पीड़ित, नेता प्रतिपक्ष ने तत्काल जारी करने के दिए निर्देश

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी । पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि 5 दिन बाद भी अभी तक प्रमुख सड़कें भी बहाल नहीं हो पाई हैं। जबकि हमने पहले ही दिन बता दिया था कि रास्ते किस तरीके से खराब है। मुख्य सड़कों को बहाल करने के लिए हम बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से भी मदद लेंगे। वह आज सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आज वह लंबा थाच तक पहुंचे। इस दौरान वह थुनाग भी पहुंचे। जहां पर इस बार की त्रासदी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावितों से उन्होंने मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही सभी परिवारों को हौसला भी दिया कि हम हिम्मत नहीं हारने वाले बहुत जल्दी हम फिर से उठ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि थुनाग क्षेत्र में ही आपदा की वजह से सर्वाधिक नुकसान हुआ है। लोगों के घर बगीचे दुकान, मकान, पशुशालाएं सब बह गए हैं। यह सब हम फिर से बना लेंगे।

 

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सबसे दुःखद और पीड़ादायक यह है कि बहुत लोगों को हमने इस त्रासदी में खो दिया है, जिनसे फिर हम कभी नहीं मिल पाएंगे। उनके जीवन की भरपाई संभव है। उन्होंने सभी मृतकों की आत्मा को शांति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की साथ ही जो लोग लापता है उन्हें खोजने के अभियान में और तेजी लाने के लिए सरकार से आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर आपदा प्रभावितों की अधिकाधिक मदद का आग्रह किया।

 

जयराम ठाकुर ने इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रशासन के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। थुनाग दौरे पर उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से राहत शिविरों में जाकर मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजाभी लिया। इस दौरान थुनाग के एसडीएम रजत सेठी भी उनके साथ रहे। थुनाग पहुंचने के लिए रास्ते बंद होने की वजह से नेता प्रतिपक्ष अपने घर से ही पैदल चलकर थुनाग पहुंचे।

 

वहां पर राहत कार्यों का जायजा लिया और फिर थुनाग से लम्बा थाच पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मिले। दस किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा में हर जगह पर तबाही का ही मंजर नज़र आया। हर जगह आपदा के द्वारा मचाई गई तबाही के निशान दिखे। जो दिल दहलाने वाले थे। उन्होंने कहा पहले जिन जगहों पर खुशहाली नजर आती थी अब सिर्फ खंडहर नजर आ रहा है।

जयराम ठाकुर ने थुनाग में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक सेवाओं को जल्दी से जल्दी बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली पानी और सड़कों को अतिशीघ्र बहाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने आपदा प्रभावितों को दी जानी वाली फौरी राहत 5 दिन बाद भी नहीं मिलने पर रोष जताया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत राशि जारी करने के निर्देश दिए।

 

जयराम ठाकुर ने वर्तमान में राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सूची बनाई जिससे उनकी आगे भी मदद की जा सके। उन्होंने ने बताया कि भराड़ी में 50 लोग, शरण में 50 लोग, सुराह में 40, लंबाथाच में 20, थूनाड़ी में 130, पख़रैर में 40, जरेड़ में 25 लोग, देजी झुंडी में 30, बहलीधार में 5, मुरहाला में 60, लेह थाच में 35 काहरा में 15 लोग और कदौण 60 लोग राहत शिविरों में हैं। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में लोगों को राशन अभिलंब भेजने का प्रबंध किया जाए।

 

सेना के जवान राशन उठा कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। पुलिस, प्रशासन, अन्य सभी विभाग, आम लोग, समाजसेवी सब आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी का इस मौके पर आपदा प्रभावितों का साथ देने के लिए आभार जताया। शाम को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य भी थुनाग पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने उनके साथ भी थुनाग का दौरा किया और वहां हुए नुकसान से अवगत करवाया।

 शिमला मंडी जिले के आपदा प्रभावित परिवारों को 1317 खाद्य सामग्री किट वितरित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 

शिमलामुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह ने जिला प्रशासन मंडी को जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं तथा उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है।

 

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में मंडी प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 4 जुलाई, 2025 तक प्रभावित परिवारों को 1317 खाद्य सामग्री किट वितरित की। इनमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, दो किलो दाल, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च पाउडर तथा 100 ग्राम चाय शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के थुनाग में 197, जंजैहली में 69, बगस्याड़ में 1000, धर्मपुर में 40 तथा चौंतड़ा क्षेत्र में 11 खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवाई गई हैं। मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली क्षेत्र के लिए 160 तथा थुनाग क्षेत्र के लिए 176 खाद्य सामग्री किट आपदा प्रभावित परिवारों में वितरण के लिए आज भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि 665 किट अभी भी स्टॉक में हैं तथा आवश्यकतानुसार वितरित की जाएंगी।

खाई में गिरा टाइल-मार्बल से लदा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

चंबा-पठानकोट । एनएच पर चनेड़ के समीप टाइलों और मार्बल से लदा एक ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वरूप पुत्र पैगा राम निवासी वार्ड नंबर तीन सनवातसर बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

 

मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार ट्राला बाहरी राज्य से टाइल और मार्बल लेकर चंबा की ओर जा रहा था। चनेड़ के समीप पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे खाई में लुढक़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

350 से अधिक भक्त शूलिनी विश्वविद्यालय में  हुए वाईएसएस आध्यात्मिक रिट्रीट में शामिल

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
सोलन । शूलिनी विश्वविद्यालय का शांत परिसर दिव्य ऊर्जा से भर गया है, क्योंकि पूरे भारत से 350 से अधिक भक्त शूलिनी विश्वविद्यालय के सहयोग से योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष आध्यात्मिक रिट्रीट के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।
3 दिवसीय कार्यक्रम विश्वविद्यालय में वाईएसएस द्वारा दूसरा आध्यात्मिक रिट्रीट है और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद इसमें भारी भागीदारी देखी गई।
योगी की आत्मकथा के प्रसिद्ध लेखक परमहंस योगानंद द्वारा स्थापित, योगदा सत्संग सोसाइटी 1917 से आध्यात्मिक साधकों का मार्गदर्शन कर रही है और इसका मुख्यालय रांची में है। योगदा सत्संग ध्यान केंद्र, सोलन के सहयोग से आयोजित वर्तमान रिट्रीट ने आध्यात्मिक आकांक्षियों, जिनमें शूलिनी विश्वविद्यालय के संकाय, छात्र और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, को एक समृद्ध अनुभव के लिए एक छत के नीचे एक साथ लाया है।
वाईएसएस के तीन पूज्य स्वामीजी स्वामी श्रद्धानंद स्वामी चैतन्यानंद  और स्वामी निश्चलानंद  रिट्रीट के दौरान आध्यात्मिक सत्रों का नेतृत्व कर रहे हैं। व्यापक कार्यक्रम में निर्देशित ध्यान, प्राचीन ध्यान तकनीकों पर कक्षाएं, ऊर्जाकरण अभ्यास, आत्मा को झकझोर देने वाले भजन सत्र, प्रेरक वीडियो स्क्रीनिंग और भक्तों को दैनिक जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान को एकीकृत करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हाउ टू लिव टॉक शामिल हैं। रिट्रीट का समापन रविवार, 6 जुलाई को क्रिया योग दीक्षा (दीक्षा) समारोह के साथ होगा, जो उन लोगों के लिए एक पवित्र मील का पत्थर है जो अपनी आध्यात्मिक साधना को गहरा करने के लिए तैयार हैं।
शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति और वाईएसएस के समर्पित अनुयायी प्रो. पी.के. खोसला ने इस आयोजन की सफलता और परिसर में बढ़ती आध्यात्मिक संस्कृति पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “शूलिनी विश्वविद्यालय में दूसरी बार योगदा सत्संग सोसाइटी की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। खराब मौसम के बावजूद 350 से अधिक भक्तों की जबरदस्त प्रतिक्रिया पूरे भारत में साधकों की अटूट आस्था और समर्पण को दर्शाती है। हमारा विश्वविद्यालय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि आध्यात्मिक कल्याण को भी बढ़ावा देने में दृढ़ विश्वास रखता है और इस तरह के आयोजन उस दृष्टिकोण को मजबूत करते हैं।”
सोलन में योगदा सत्संग ध्यान केंद्र ने इस क्षेत्र में परमहंस योगानंद की शिक्षाओं को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हरि कृष्ण भारद्वाज द्वारा 1991 में स्थापित, ध्यान केंद्र को उस समय महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला जब  प्रकाश वती सक्सेना ने 2006 में जवाहर पार्क, सोलन के पास अपनी हवेली को वाईएसएस को उदारतापूर्वक दान कर दिया, जिससे आध्यात्मिक साधकों के लिए एक समर्पित स्थान उपलब्ध हुआ

आपदा बहुत बड़ी है, बहुत बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है – जयराम ठाकुर

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडीं । पूर्व मुख्यमंत्री ने  खनेरी में 25 और सुराह में 40 आपदा प्रभावितों को व्यापार मंडल चैलचौक के सौजन्य से राशन किटें वितरित की। वहीं उन्होंने इन प्रभावित गांवों के लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आप तक और जरूरी सामान पहुँचाया जाएगा। उन्होंने खनेरी में अपनी नानी के घर मोवीसेरी से आये नन्हे सेवंत गुलेरिया को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। जयराम ठाकुर ने आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे लोगों और संस्थाओं का स्वागत किया और उनका आभार जताया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। केंद्रीय मंत्री ने ताजा हालात और बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ के अलावा आज सेना के जवानों की एक टुकड़ी भी यहां पहुंच गई है और वो दुर्गम इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुट गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग के लोग भी काम पर जुटे हैं। अपना प्रयास कर रहे हैं। कई परियोजनाओं को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड जवानों द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहते हुए कहा कि सभी पूरी मुस्तैदी से दिये गए टास्क को पूरा कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में लगे सभी लोगों कर्मियों का उन्होंने दिल की गहराइयों से आभार जताया।
उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश में भी टीमें जगह जगह पहुंच रही है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन पहुंचाने के अलावा फंसे हुए लोगों को निकालने में इनकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी एनडीआरएफ के सेकण्ड कमांडेंट रजनीश, एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्जित सेन और जिला पुलिस प्रमुख साक्षी वर्मा से संपर्क बनाए हुए हूँ। पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह ही बगस्याड़ पहुंच कर जलशक्ति, बिजली, और लोक निर्माण अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट बारे निर्देश दिये। उन्होंने संचार सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटी कंपनियों के अधिकारियों से मौके पर बात कर जल्द दूरसंचार सेवाएं बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता अभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने और लापता लोगों की तलाश है। सभी टीमें तालमेल से काम कर रही है और इन्हें स्थानीय लोगों के साथ लगातार फीडबैक लेकर काम करने को कहा है। उन्होंने हरनाल नाला में सड़क खोलने में जुटी मशीनों के पास भारी बारिश बीच भी काम कर रहे इन लोगों का हौंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है आज शाम तक हम थुनाग पहुंच जाएं।
गृह मंत्री ने लिया हालात का जायज़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष से फ़ोन कर हालात का जायजा लिया। जयराम ठाकुर ने उन्हें आपदा हुए जान-माल और राहत तथा बचाव कार्यों से अवगत करवाते हुए कहा कि इस बार की आपदा से मुख्यतया मंडी जिला सर्वाधिक प्रभावित है। उसमें भी सराज वैली और उसके आस पास के इलाकों में सर्वाधिक क्षति हुई है। इस बार बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए बहुत बड़े सहयोग की आवश्यकता है। अमित शाह ने उन्हें हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों के राहत और बचाव कार्यों में सहयोग देने के लिए उनका आभार जताया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री थुनाग के रास्ते पैदल चल रहे थे तो बीच में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी फ़ोन आया और केंद्रीय उपक्रमों से किस तरह मदद की जा सकती है उस पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और उनका मंत्रालय हरसंभव मदद आपदा की स्थिति में करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के वीडियोज उन्होंने टीवी रिपोर्ट्स में देखे वो विचलित करने वाले हैं। इससे हालत समझे जा सकते हैं। ऐसी आपदा की घड़ी में हम सब हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं।

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मैने वही कहा जो हुआ था। बीते कल जब मैने कहा उस समय तक मैंने उनसे बात करने के प्रयास किए। उनका फ़ोन नहीं उठा तो मैंने उनके आवास के लैंड लाइन नंबर पर कॉल किया और फ़ोन ऑपरेटर ने मुझसे साफ़ कहा कि ऊपर हम सीधे फ़ोन नहीं कनेक्ट कर सकते हैं। एक पूर्व मुख्यमंत्री का फ़ोन मुख्यमंत्री को सीधे कनेक्ट नहीं हो सकता वह भी जब प्रदेश ऐसी आपदा से गुज़र रहा हो।

 

 

मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी। ऐसी भी स्थिति होती होगी मुझे यह बात पता नहीं थी। मुझे इस बात से बहुत दुःख हुआ। मेरी उनसे बात हुई है और मैंने उनसे थुनाग आने के लिए निवेदन किया है कि सब मिलकर बैठकर इस आपदा से निकलने का हल निकाले। कुछ इनपुट जनप्रतिनिधि के पास होता है और कुछ इनपुट अधिकारियों के पास। सब मिलकर बेहतर काम करें। राजनीति से निकलकर उन्हें काम करना चाहिए।

बादल फटने तथा भारी बारिश से प्रदेश में हुई तबाही पर गहरी चिंता प्रकट की-विधान सभा अध्यक्ष।

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने पिछले तीन दिनों से प्रदेश के जिला मण्डी तथा अन्य कई जिलों में बादल फटने व भारी वर्षा से हुई तबाही पर गहरी चिंता प्रकट की है। पठानियां ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। उन्होने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृति के कहर के आगे सब बेबस हैं लेकिन ऐसी स्थिती में खुद भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

 

पठानियां ने कहा कि वह विशेषकर सराज घाटी, थुनाग, करसोग, सरकाघाट तथा जिला कुल्लू के सैंज में हुई भारी तबाही से बेहद दु:खी हैं। उन्होने कहा कि इस तबाही के बीच बहुत से लोगों ने अपनी जानें गवांई हैं तथा उनके घर तथा जमीन भी तबाह हुए हैं जो अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है।

 

पठानियां ने प्रदेश के लोगों तथा बाहर से आए पर्यटकों से ऐसी स्थिती में पूरा ऐहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी- नालों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि किसी को कोई पता नहीं कहाँ बादल फट जाए तथा काल बनकर आपके सामने आ जाए, इसलिए अपने आप को सुरक्षित जगह रखना जरूरी है।

 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील है तथा लोगों के पुर्नवास तथा राहत पहुँचाने के लिए कटिबद्व है। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है तथा लोगों के पुर्नवास तथा राहत पहुँचाने में दिन रात लगी है। उन्होने कहा कि ऐसी भयावह स्थिती में प्रशासन को भी काम में तेजी लानी चाहिए तथा स्वयं सहायता समूहों को भी लोगों की मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।

 

पठानियां ने इस प्रलयकारी दुर्घटना के दौरान मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा इस तबाही में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भारी बरसात के कारण हुए जान माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा की टीम निर्धारित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडीं । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अधिसूचना के माध्यम से तीन विधानसभा क्षेत्र नाचन सिराज और करसोग जहां पर भारी बारिश के कारण हुए जान माल के नुकसान का जायजा लेने व प्रभावित परिवारों से मिलने हेतु भाजपा के नेता दौरा करेंगे।

भारी बरसात के कारण हुए जान माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा की टीम निर्धारित
भारी बरसात के कारण हुए जान माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा की टीम निर्धारित

दो बिंदल ने बताया कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में वह स्वयं द्वारा करेंगे और उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक इंदर सिंह गांधी, प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश सचिव डॉ संजय ठाकुर एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा रहेंगे।

 

नाचन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा, विधायक राकेश जमवाल एवं त्रिलोक जमवाल द्वारा करेंगे और करसोग विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा और विधायक लोकेंद्र कुमार रहेंगे।

 

नाचन विधानसभा क्षेत्र की टीम के साथ विधायक विनोद कुमार, करसोग टीम के साथ विधायक दीपराज कपूर एवं जिला अध्यक्ष हीरालाल उपस्थित रहेंगे

लोक निर्माण मंत्री ने उच्च मार्गों के निर्माण से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला ।लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय उच्च मार्गों के निर्माण से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।बैठक में निर्णय लिया गया।
भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के शिमला स्थित क्षेत्रीय अधिकारी ढलान संरक्षण ऑडिट करवाएंगे, जिसमें आईआईटी को अधिमान दिया जा सकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि 30 जून को शिमला के भट्टाकुफर में जो पांच मंजिला भवन ध्वस्त हो गया था, प्राधिकरण 8 जून, 2020 को  गठित समिति की सिफारिशों के अनुरूप भवन मालिकों को मुआवजा प्रदान करेगा।
इसके अलावा यह फैसला भी किया गया कि प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी, शिमला रियायत प्रदान करने वाला व्यक्ति द्वारा स्थानीय लोगों से सम्पर्क करने के लिए रखे गए व्यक्तियों की सूची उपायुक्त शिमला और उपमंडलाधिकारी, शिमला ग्रामीण को उपलब्ध करवाएगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के कार्यों के निष्पादन के लिए प्राधिकरण को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेगा।
विशेष सचिव, लोक निर्माण हरबंस सिंह ब्रसकोन, प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी कर्नल अजय बरगोटी, उपमण्डलाधिकारी, शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आनन्द कुमार, टीम लीडर, इंडिपेंडेंट इंजीनियर दीपक गुप्ता और गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के महा प्रबन्धक कुलदीप गुजराल बैठक में उपस्थित थे।
Shoolini University

Latest article

दिल्ली और लुधियाना को 2-0 से हराकर जीता रजत पदक, हिमाचल की बेटियों ने...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों    शिमला। आकलैंड हाउस गर्ल्स स्कूल, शिमला की छात्राओं ने अद्वितीय खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए आदर्श स्कूल करनाल...

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन (हि.प्र.) का 20वां स्थापना दिवस समारोह

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन ।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का 20वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।...

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...